scorecardresearch
 

BB: सिद्धार्थ को सपोर्ट, असीम पर भड़कीं संभावना सेठ, बोलीं- पहले दोस्ती करो फिर छुरा घोंपो

असीम और सिद्धार्थ की लड़ाइयों के बाद कई टीवी सेलेब्स सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. इनमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ भी शामिल हैं.

Advertisement
X
संभावना सेठ, असीम रियाज
संभावना सेठ, असीम रियाज

Advertisement

असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की लड़ाईयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. एक पल में असीम और सिद्धार्थ एक दूसरे को सॉरी बोलकर अपने बीच की गलतफहमियों को दूर कर लेते हैं तो दूसरे ही पल फिर से लड़ाई करने लगते हैं.

संभावना सेठ ने असीम को क्या कहा?

असीम और सिद्धार्थ की लड़ाइयों के बाद कई टीवी सेलेब्स सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. इनमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ भी शामिल हैं. अपने ट्वीट में असीम को लताड़ते हुए संभावना ने लिखा- जब मैंने बिग बॉस देखना शुरू किया था, तब मैं असीम को काफी पसंद करती थी. जैसे-जैसे टाइम निकला समझ आया कि मैं गलत थी. सिद्धार्थ शुक्ला एग्रेसिव हैं लेकिन वो तभी है जब कोई उसे उकसाता है और ये असीम का गेम प्लान है. पहले दोस्ती करो फिर छुरा भोको.

Advertisement

बता दें कि संभावना सेठ अक्सर ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए देखी जाती हैं. इससे पहले अपने एक ट्वीट में संभावना ने लिखा- जी हां असीम रियाज पोक करता है, करता है, करता है. सुन लो तुम्हें जो फुटेज मिल रही है वो शुक्ला की वजह से मिल रही है. ये सब शुरू हुआ क्योंकि तुमने मुद्दा बनाया. सब झूठ कैमरे के लिए.

वहीं, शो की बात करें तो बिग बॉस के 13वें सीजन में दर्शकों को नए-नए और धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे है. वहीं, ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होगा. इसमें शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली और अरहान खान में से किसी एक का सफर शो में खत्म हो सकता है.

Advertisement
Advertisement