बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान शो की बड़ी फैन हैं. सना अक्सर ही सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय सामने रखती हैं. अब सना खान रश्मि देसाई के सपोर्ट में सामने आई हैं. इसी के साथ सना ने पारस छाबड़ा को जमकर लताड़ा है.
सना खान ने रश्मि देसाई को दी खास सलाह-
टाइम्स ऑफ इंडिया में सना खान की इंस्टा स्टोरी के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि अरहान से धोखा मिलने पर रश्मि को सना खान ने सपोर्ट किया है. सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा था- मैं तुम्हारी फीलिंग्स को महसूस कर सकती हूं रश्मि. एक रिलेशनशिप में धोखा खाने से बुरा कुछ नहीं होता है. मैं जानती हूं कि जिससे आप प्यार करते हैं उससे दूर होना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन कुछ लोग प्यार और इज्जत डिजर्व नहीं करते हैं. तम्हें तुम्हारी जिंदगी में बेस्ट मिलेगा. जो एक बार धोखा देता है वो हमेशा देता है.
Bigg Boss 13: फैन्स से प्यार-सपोर्ट मिलने पर खुद को लकी मानते हैं विशाल, नोट लिखकर कहा- थैंक्यू
पारस छाबड़ा के बारे में सना खान ये कहा-
रश्मि के अलावा सना खान ने पारस छाबड़ा के बारे में भी लिखा- ये लड़का बहुत ज्यादा झूठा है. ये नेशनल टेलीविजन पर पब्लिकली एक लड़की को बेइज्जत कर रहा है. अब तुम्हें किसी दूसरी लड़की के लिए फीलिंग्स आ गई हैं तो तुम अकांक्षा के बारे में गलत-गलत बोल रहे हो.
View this post on Instagram
सना ने ये भी लिखा- लड़कियों के बारे में भद्दी बातें करना, उन्हें किस करना, हग करना जबकि तुम्हारी पहले से ही गर्लफ्रेंड है बाहर. ऐसी लड़कियों पर शर्म आती है, जो पहले से कमिटेड लड़कों के करीब आती हैं.
Bigg Boss 13 में बड़ा ट्विस्ट, पहली बार फिनाले में जाएंगे टॉप-6 कंटेस्टेंट्स!
सना खान ने आगे लिखा- अकांक्षा को पारस के झूठ बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहिए, बल्कि ऐसे लड़के को टाइम देना चाहिए जो उसके साथ अच्छे से बिहेव करे. वहीं, इसी के साथ सना ने आसिम की तारीफ की है.हालांकि, सना खान की इंस्टा स्टोरी के पोस्ट अब दिखाई नहीं दे रहे हैं.