scorecardresearch
 

Bigg Boss 13 में हुआ सलमान का स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन, सनी लियोनी संग काटा केक

इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान और सनी की मस्ती देखने को तैयार हो जाइए. द खबरी ने बिग बॉस के घर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी सलमान को बर्थडे सरप्राइज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

बिग बॉस 13 में इस वीकेंड का वार सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन होने वाला है. सेट पर इस बार बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सनी लियोनी आने वाली हैं. इतना ही नहीं सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के अलावा सेट पर सनी की हिंदी क्लासेज भी लगने वाली है. तो इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान और सनी की मस्ती देखने को तैयार हो जाइए.

द खबरी ने बिग बॉस के घर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी सलमान को बर्थडे सरप्राइज देती नजर आ रही हैं. सलमान खान ने सेट पर सनी के साथ केक कट किया और फिर शुरू हुई दोनों की मस्ती. इस दौरान सलमान, सनी लियोनी के हिंदी उच्चारण के खूब मजे लेते हैं. बता दें सनी लियोनी बिग बॉस के सीजन 5 में कुछ समय तक रह चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने घर में फेयर गेम खेला.

Advertisement

सलमान ने 27 दिसंबर को अपना 54वां बर्थडे दोहरी खुशी के साथ सेलिब्रेट किया है. दरअसल, उनकी बहन अर्प‍िता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इस दोहरी खुशी के मौके पर सलमान काफी खुश नजर आए.;

View this post on Instagram

10 saal ka safar poora karne par #BiggBoss ne diya @BeingSalmanKhan ko ek Bigg surprise! Dekhiye unka yeh emotional side aaj raat 9 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #WeekendKaVaar #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

गौरतलब है कि सलमान खान ने बिग बॉस 13 में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. वे पिछले दस साल से इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. चैनल ने सलमान की एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें सलमान इमोशनल होते हुए नजर आए.

Advertisement
Advertisement