बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दोनों शुरुआत के कुछ हफ्तों के बाद से ही लगातार लड़ाई कर रहे हैं. सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स समेत सेलेब्स भी बंट गए हैं. कुछ लोग सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग असीम को.
केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में क्या कहा?
शुक्रवार के एपिसोड में हाउस ड्यूटी पर एक बार फिर असीम और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. असीम और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को खरी खोटी सुनाई. वहीं, सिद्धार्थ ने लड़ाई के दौरान असीम का करियर खत्म करने की भी धमकी दी, जिसके बाद केआरके ने सिद्धार्थ को लताड़ा है.
Mentally disturbed #SidharthShukla keeps threatening #AsimRaiz to destroy him and his career. Thank GOD he doesn’t get scared. The guy who can’t make his own career is talking about others career. #AaaThoo! #BiggBoss13 #BB13
— KRK (@kamaalrkhan) December 27, 2019
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मानसिक रूप से डिस्टर्ब सिद्धार्थ शुक्ला असीम को उसका करियर खत्म करने की धमकी दे रहा है. शुक्र है कि असीम डरा नहीं. जो लड़का अपना करियर नहीं बना सका वो दूसरे के करियर के बारे में बात कर रहा है.
Public is with #AsimRiaz so he must not get scared of Mentally disturbed #SidharthShukla! He should reply him like a lion. #SalmanKhan and @ColorsTV head #ManishaSharma support also can’t put Asim down. #BiggBoss13 #BB13!
— KRK (@kamaalrkhan) December 27, 2019
No problem, if Producers @EndemolShineIND @ColorsTV and #SalmanKhan have already decided to make #ManishaSharma’s Chaheta and close freind mentally disturbed #SidharthShukla the winner of #BiggBoss13! But #AsimRiaz should reply him like a lion till last day of the show.
— KRK (@kamaalrkhan) December 27, 2019
केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा- पब्लिक असीम रियाज के साथ है तो उसको मानसिक रूप से डिस्टर्ब सिद्धार्थ शुक्ला से डरने की जरूरत नहीं है. उसे एक शेर की तरह जवाब देना चाहिए. कलर्स टीवी की हैड मनीषा शर्मा की सपोर्ट भी असीम को कमजोर नहीं कर सकती.
Kaun Sahi kaun galat yeh toh jaane doh jo Rashmi Arhaan n Asim ne baith kar planning ki thi ki #Sidharth ko provoke karte rahenge so dat woh haath uthaaye n ghar se nikal jaaye..ussi plan ka execution chal raha hai..yeh game nahi gandagi hai.. #BB13 @ColorsTV @sidharth_shukla https://t.co/HG8soAfCnM
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) December 27, 2019
Nahi nahi Asim toh bahut innocent hai..Woh Shukla ko kabhi target nahi karta..He is not playing any dirty game 🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍 This is the only emoje i could find for u Asim @BiggBoss @ColorsTV #SidManiaEverywhere
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) December 27, 2019
वहीं, दूसरी और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स काम्या पंजाबी और संभावना सेठ ने सिद्धार्थ संग लड़ाई करने पर असीम रियाज पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई है.