scorecardresearch
 

बिग बॉस: विंदू दारा सिंह ने अरहान के बेघर होने पर उड़ाया मजाक, रश्मि के बारे में कही ये बात

शो में रश्मि का सहारा बनकर आए उनके फ्रेंड अरहान खान शो से एलिमिनेट हो गए हैं.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह

Advertisement

बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच के हाईवोल्टेज ड्रामे और लड़ाई-झगड़े खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में हो रही है. रश्मि और सिद्धार्थ के बीच का रिश्ता बिगड़ता ही जा रही  हैं. वहीं, शो में रश्मि का सहारा बनकर आए उनके फ्रेंड अरहान खान शो से एलिमिनेट हो गए हैं.

विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ और रश्मि के बारे में क्या कहा?

अरहान के जाने के समय रश्मि काफी उदास दिखाई दीं, लेकिन कुछ ही समय के बाद वो बिल्कुल नॉर्मल भी हो गई थीं. अरहान के बेघर होने के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और विनर विंदू दारा सिंह ने रश्मि देसाई पर निशाना साधते हुए अरहान खान का मजाक उड़ाया है.

अपने पहले ट्वीट में विंदू दारा सिंह ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- यार लेकिन अच्छा था. खाना बनाता था, लड़ाई नहीं करता था, अच्छा चल रहा था. वो तो भाई ने इसके बच्चे के बारे में बताया अच्छा नहीं किया भाई ने.

Advertisement

अपने दूसरे ट्वीट में रश्मि पर निशाना साधते हुए विंदू ने लिखा- अगले ही दिन रश्मि बिल्कुल ठीक हो गई थी और असीम के साथ ग्रुप बड़ा करने की बात कर रही थी. कमाल है जैसे कुछ हुआ ही नहीं. यहां तक की जब बच्चे के बारे में बताया गया तब भी.

बता दें कि विंदू दारा सिंह शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. विंदू सिद्धार्थ के सपोर्ट में अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. सीजन 13 का विनर भी विंदू सिद्धार्थ शुक्ला को ही मानते हैं. विंदू के अलावा कई टीवी सेलेब्स भी सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement