scorecardresearch
 

असीम में खुद को देखती हैं शिल्पा शिंदे, बताया BB का सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर असीम अक्सर ही ट्रेंड करते रहते हैं. अब असीम रियाज बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे के भी फेवरेट बन गए हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे, असीम रियाज
शिल्पा शिंदे, असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने अपने शानदार गेम और सच्चाई से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. असीम रियाज की एक बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है. सोशल मीडिया पर असीम अक्सर ही ट्रेंड करते रहते हैं. अब असीम रियाज बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे के भी फेवरेट बन गए हैं.

हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने असीम और उनके गेम की जमकर तारीफ की. शिल्पा ने कहा- अगर सच कहूं तो जो भी घर में चल रहा है मुझे वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. खासकर खाने के ऊपर लड़ाइयां, एक दूसरे को बॉडी शेम करना, धक्का देना. इसलिए मैं रोजाना शो नहीं देखती हूं.

शिल्पा ने आगे कहा- हालांकि, मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं तो इसलिए वीकेंड का वार देखती हूं जब सलमान खान सभी की सच्चाई बताते हैं. भाई सबसे बेस्ट हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#shilpashinde #like4like #cute #pretty #indian #desi #look

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpashindeb) on

शिल्पा शिंदे ने असीम के लिए क्या कहा?

शिल्पा ने आगे कहा- घर में जितने भी लोग हैं उनमें सबसे ज्यादा मुझे असीम रियाज पसंद हैं. असीम काफी ईमानदार हैं और वो उनके चेहरे और एक्शन में साफ जाहिर होता है. असीम दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह खुद को फेक नहीं दिखा रहे हैं. मुझे काफी बुरा लगा जब पारस छाबड़ा ने असीम के ऊपर भद्दे कमेंट किए.

शिल्पा ने कहा- अगर कोई एग्रेसिव है तो आपको ये समझना होगा इसका ये मतबल नहीं है कि वो षड्यंत्र रचता है. हमने पूरी फुटेज नहीं देखी है. हो सकता है कि कोई असीम को एग्रेसिव होने पर मजबूर करता हो.

View this post on Instagram

He sits like he owns the throne 👑. Lots of things going on in his mind about life, relations and game. Surely he is improving his game and will turn out to be a better player and a person with time. #asimriaz#asimwinninghearts#asimriazfever#weloveasim#nationwithasim#justiceforasim#asimriazforwin#colorstv#endemol#voot

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

शिल्पा शिंदे ने असीम की तारीफ करते हुए आगे कहा- एक सेलेब्रिटी ना होते हुए भी असीम इंटरनेट पर हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. शिल्पा ने ये भी कहा कि वो असीम में खुद को देखती हैं, क्योंकि वो भी असीम की तरह रियल थीं. वहीं, जब शिल्पा से विकास गुप्ता के घर में एंट्री करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement