बिग बॉस 13 में करीब 2 महीनों का समय गुजारने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला घर के कैप्टन बने हैं. कैप्टन बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के बिहेवियर में काफी बदलाव नजर आ रहा है. इस बात को खुद कंटेस्टेंट्स ने भी माना है. अब बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला की कैप्टेंसी की तारीफ की है.
विंदू दारा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे कूल कैप्टन बताया है. उन्होंने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए दो ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में विंदू ने लिखा- इकलौता ऐसा कैप्टन, जिसकी बात सभी घरवाले सुन रहे हैं. बहुत बढ़िया. शुक्ला जी तुम कूल कैप्टन हो.
The only Captain who the whole house actually listens too ! Well done @sidharth_shukla you are #CaptainCoolShuklaJi
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 29, 2019
विंदू दारा सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हुए लिखा- एक ऐसा कैप्टन जो बिग बॉस के घर के सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ लेकर चल रहा है बिना बायस्ड हुए और लग्जरी बजट टास्क भी जीत गया.
A Captain who is trying to take the entire #BB13 housemates along without being BIASED and managed to win the LUXURY BUDGET task too ! W 😂 na le ke 👏🏼👏🏼👏🏼#CaptainCoolShuklaJi
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 29, 2019
सिद्धार्थ की क्लास लगाएंगे सलमान खान
बता दें कि अपने एग्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला एक अच्छे कैप्टन साबित हो रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की कैप्टेंसी से सभी कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अपनी सरप्राइज एंट्री से सभी घरवालों को चौंका देंगे. सलमान खान, सिद्धार्थ की क्लास भी लगाएंगे.