scorecardresearch
 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, बताया ऐसा क्यों किया?

देवोलीना ने कहा- मुझे पता है कि लोग मुझे मिस कर रहे होंगे... जो मुझसे प्यार करते हैं... वो मुझे अपना प्यार दिखाने के लिए याद कर रहे होंगे और जो मुझे ट्रोल करते हैं हो सकता है कि वो भी उस तू तू मैं मैं को याद कर रहे हों.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

Advertisement

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी फैंस के बीच काफी फेमस हैं. फैंस सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. लेकिन काफी वक्त से एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट नहीं किया है. देवोलीना ने आखिरी पोस्ट 4 जुलाई को की थी. वहीं 8 जुलाई को आखिरी ट्वीट किया था. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है. इसलिए कई दिनों से उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.

सोशल मीडिया से ब्रेक पर देवोलीना

ETimes से बातचीत में देवोलीना ने कहा, 'मैं अपना समय किताबें पढ़ने में, ऑनलाइन टीवी सीरीज देखने में और कुछ क्रिएटिव काम करने में लगा रही हूं. मैं सोशल मीडिया से ब्रेक पर हूं.'

देवोलीना ने कहा- मुझे पता है कि लोग मुझे मिस कर रहे होंगे... जो मुझसे प्यार करते हैं... वो मुझे अपना प्यार दिखाने के लिए याद कर रहे होंगे और जो मुझे ट्रोल करते हैं हो सकता है कि वो भी उस 'तू तू मैं मैं' को याद कर रहे हों. मुझे उन दोनों की याद आती है. लेकिन कुछ समय के लिए मुझे अपने जीवन में कुछ सकारात्मकता की जरुरत है.”

Advertisement

जब दिव्यांका त्रिपाठी बनीं 'लेडी गब्बर', एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज

कैसे 19 साल छोटी मान्यता पर आया संजय दत्त का दिल, फिल्मी है संजू बाबा की लव स्टोरी

View this post on Instagram

Hmmm 9 years🥰🙌🏻what to say..I am grateful and will always be to each and everyone for everything.Keep me in your prayers and keep loving me always. From Preeto to Sathiya to Biggboss the love i have recieved from you all is the strength that i keep fighting & moving on in life with pride & dignity. I LOVE YOU ALL.❤️ @dheeraj_kumarcel Sir @msrashmi2002_ mam @pawankumarmarut sir @endemolshineind Thank you sooo much for giving me the oppurtunities that i have been part of❤️🙏🏻. @anima_maa thank you Maa for your love and blessings🙏🏻😊🤗❤️.Love to all my fans ,friends,well wishers❤️🥰.And thank you @kunapareddyveera37 & Sagar for the cakes & flowers❤️🤗 . . . #9yearsandcounting #blessings #gratitude

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

आगे देवोलीना ने बताया कि वो ‘new normal’ टर्म से खुश नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं न्यू नॉर्मल महसूस नहीं करती. ये सामान्य नहीं है. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. हमें अभी भी वैक्सीन के लिए उम्मीद के साथ साथ लड़ने की जरुरत है... और ये बहुत जल्द आएगा.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में देवोलीना ने करियर के 9 साल पूरे किए थे. इसी सेलिब्रेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ब्रेक पर जाने से पहले पोस्ट की थी.

Advertisement
Advertisement