लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में लोग चीजों को एग्जिक्यूट करने के लिए कई तरह के जुगाड़ भी बना रहे हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी अपने घर में ऐसी ही एक जुगाड़ आजमाती नजर आईं. उन्होंने अपनी इस जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देख कर फैन्स की हंसी नहीं रुक रही है.
रश्मि देसाई ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फॉर्मल कपड़े पहनकर बैठी नजर आ रही हैं. लेकिन इंट्रेस्टिंग चीज ये है कि उन्होंने सिर्फ अपर बॉडी पर ही फॉर्मल कपड़े पहने हैं. लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती है. उन्होंने अपने लैपटॉप को अपने आई लेवल पर रखने के लिए एक टेबल और उसके ऊपर एक स्टोरेज होल्डर का इस्तेमाल किया है.
View this post on Instagram
Kya jugaad hai mera 😛 #WorkFromHome be like.. 🤙🏻😎 . . #ItsAllMagical #RashamiDesai #Jugaad
रश्मि देसाई के हाथ में उनका फोन और एक वाटर बॉटल नजर आ रही है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या जुगाड़ है मेरा. वर्क फ्रॉम होम ऐसा होना चाहिए. हम क्या बात कर रहे हैं ये समझने के लिए आप वीडियो देखिए." लॉकडाउन में पिछले काफी वक्त से अपने घर में रह रहीं रश्मि देसाई पिछले कुछ वक्त से शूटिंग पर जाने लगी हैं.
'गेंदा फूल' के पहाड़ी वर्जन में हुई प्रियंका की एंट्री, बादशाह के साथ मिलाए सुर
मिथुन चक्रवर्ती की बहू का TV डेब्यू, अनुपमा में अदिति गुप्ता को करेंगी रिप्लेस
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
रश्मि ने सुपरनैचुरल थ्रिलर नागिन के लिए काम शुरू कर दिया है. इनके आने वाले काम की बात करें तो वह जल्द ही आध्विक महाजन की शॉर्ट फिल्म में भी नजर आएंगी जिसका नाम तमस होगा. बिग बॉस सीजन 13 में लंबी पारी खेल चुकीं रश्मि देसाई का फैन बेस शो के बाद काफी ज्यादा बढ़ा है जिसका फायदा उन्हें जाहिर तौर पर अपने प्रोजेक्ट्स में मिलेगा.