बिग बॉस 13 ने पंजाबी सिंगर शहनाज गिल की किस्मत बदल दी है. शहनाज गिल की क्यूट अदाओं का पूरा हिंदुस्तान दीवाना हो चुका है. शहनाज इन दिनों रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं. शो से फुर्सत मिलते ही शहनाज टिक टॉक पर वीडियो बनाती हैं. लाइव जाकर फैंस से बातचीत करती हैं.
वायरल हुआ शहनाज गिल का टिक टॉक वीडियो
शहनाज का एक टिक टॉक वीडियो चर्चा में बना हुआ है. जिसमें शहनाज ने टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के हिट सॉन्ग गोवा बीच पर डांस किया है. ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रहीं शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शहनाज के इस टिकटॉक वीडियो को नेहा और टोनी कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
कंटेस्टेंट ने शहनाज गिल को बताया बायस्ड, कहा- आप मुझे शादी के लिए पसंद नहीं आईं
नेहा ने शहनाज का ये वीडियो शेयर करते हुए उन्हें क्यूटी कहा है. वीडियो में शहनाज गिल कमाल के एक्सप्रेशंस दे रही हैं. शहनाज गिल का ये वीडियो उनके फैंस के बीच काफी वायरल हो चुका है. बता दें, नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण पर फिल्माया गया ये सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ है. ये पार्टी सॉन्ग लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
क्या शादी के बारे में सोच रही हैं नागिन 4 स्टार निया शर्मा? शेयर की खास टिप्स
बात करें शहनाज गिल की तो, बिग बॉस खत्म होने के बाद उन्हें दूसरा शो मिल गया है. रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रही हैं. उन्हें इंप्रेस करने के लिए शो में आए लड़के जी जान से कोशिश कर रहे हैं. शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.