बिग बॉस 13 अभी तक का सबसे एंटरटेनिंग सीजन माना जा रहा है. शो की टीआरपी लगातार ऊपर जा रही है. शो में आए दिन लड़ाई-झगड़े और नए नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. शो की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने शो को 5 हफ्ते आगे बढ़ा दिया है. इसी के साथ बिग बॉस के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स की दोबारा एंट्री होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इनमें एक कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के करीबी दोस्त अरहान खान का नाम भी शामिल है.
अरहान की री-एंट्री से क्यों नाराज हैं फैन्स?
नई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के एक्सटेंड होने पर विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ रश्मि के दोस्त अरहान खान भी वाइल्ड कार्ड में एंट्री करेंगे. लेकिन अरहान के शो में दोबारा एंट्री करने की खबर से फैन्स खुश होने के बजाए निराश हो रहे हैं.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से बिग बॉस में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच दोस्ती का रिश्ता बनता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते दिन शो में दोनों एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखे गए थे. फैन्स को रश्मि और सिद्धार्थ की खट्टी-मीठी दोस्ती और क्यूट फ्लर्ट काफी मजेदार लग रहा है. फैन्स रश्मि और सिद्धार्थ को शो में एक साथ देखना चाहते हैं.
फैन्स का मानना है कि अरहान के शो में लौटने से रश्मि अरहान के पास लौट जाएंगी और उन्हें रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को नहीं मिलेगी. सोशल मीडिया पर लोग अरहान की एंट्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं फैन्स?
एक यूजर ने बिग बॉस को टैग करते हुए लिखा- अपने फैसले पर दोबारा सोच लीजिए. अरहान को वापस घर में मत लाइए. हम रश्मि और सिद्धार्थ को एक साथ देखना चाहते हैं. उन दोनों को अभी भी एक दूसरे के लिए फीलिंग्स हैं. सिद्धार्थ और शहनाज के फैन्स की इच्छा पूरी करने के लिए रश्मि का गेम खराब मत करिए.
Please reconsider your decision.. Don't bring Arhaan back... We want to see #SidRa together please they still have feelings for each other please don't spoil her game just to fulfill the stupid wish of sidnaz fans which don't have any chemistry @BiggBoss #WeDontWantArhaan https://t.co/FrlEBYbzRB
— ❄ (@hayley3414) November 30, 2019
Please don't bring arhaan back...We love #sidra...#onlysidra #noArhaan #WeDontWantArhaan pic.twitter.com/bVODL8clsF
— Bert Edwards (@BertEdwards13) November 30, 2019
Audience love to see #SidRa together.. Kal k epi se saaf pata chalta hai k inki feelings hain ek dusre k lye.. Phir kyun Arhaan ko la ker game kharab krrhe @ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND #WeDontWantArhaan https://t.co/FrlEBYbzRB
— ❄ (@hayley3414) November 30, 2019
Ye again #arhaankhan Kyu aa RHA hai😥
Nahi dekhna isko #RashmiDesai ke saath#BiggBos13 audience ki fav. @koenamitra ko 2nd entry Kyu nahi...
— jaya (@jayachaturvedi8) November 30, 2019
#ArhaanKhan ki show man contribution kia thi Jo usy wapis lays ja raha hy?#RashamiDesai kia kr raha hy Jo us k lye ramlaal ko wapis laya ja raha hy@BiggBoss we don't want arhaan back#BiggBoss13#BiggBoss
— yumna niazi (@YounisYumna) November 30, 2019
Please don't bring back #ArhaanKhan in #BiggBoss13 we don't want him to fool rashami anymore
— Lakshmi Rajkumari (@Rajkuma8Lakshmi) November 30, 2019