बिग बॉस सीजन 13 शुरुआत से ही विवादों से घिरा हुआ है. नए सीजन में इस बार शो के मेकर्स ने कई सारे बदलाव किए हैं. कुछ बदलाव तो ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं वहीं कुछ चीजें फैन्स को काफी निराश कर रही हैं. शो से नाखुश फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
वहीं बिग बॉस के नए सीजन में अभी तक कन्फेशन रूम नहीं दिखाया गया है. कंटेस्टेंट्स ओपन नॉमिनेशन में अलग-अलग टास्क के जरिए ही दूसरे कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर रहे हैं.
बिग बॉस से क्यों नाराज हो रहे हैं फैन्स?
फेस-टू-फेस नॉमिनेशन प्रोसेस कुछ फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के कई फैन्स ओपन नॉमिनेशन के बजाए कन्फेशन रूम में नॉमिनेशन प्रक्रिया करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, फैन्स का मानना है कि ओपन नॉमिनेशन में घरवाले अपनी रीयल फीलिंग्स को रीविल नहीं कर रहे हैं. ओपन नॉमिनेशन कभी-कभी ही ठीक लगती हैं. आमतौर पर नॉमिनेशन प्रक्रिया कन्फेशन रूप में ही होनी चाहिए.
Open nominations was interesting concept when it used to happen once in a while. But now it's every week.
And where the fcuk is Confession Room of this year?? @ColorsTV @EndemolShineIND @Viacom18Studios @justvoot @ColorsTV#BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss
— Sukh. (@Opiniontic) October 7, 2019
I really Miss old #BiggBoss where contestants go in Confession room takes 2 name and process go on.
Now everything is going #SplitsVilla way which is unacceptable.#BB13 want to Throw #DalljietKaur that's why they did cheap politics.
UNFAIR 👎
Retweet - Agree!#BiggBoss13
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) October 7, 2019
बता दें कि बिग बॉस 29 सितंबर को ऑनएयर हुआ था. इस बार शो में सिर्फ सेलेब्रिटीज को ही एंट्री दी गई है. शो में पहले हफ्ते से ही लड़ाई-झगड़ों के साथ लव कनेक्शन भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, शो में BFF को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ लोग तो शो बंद करने की भी मांग कर रहे हैं.