बिग बॉस सीजन 13 में मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए. सीजन शुरू हुआ और शो तीसरे हफ्ते में भी पहुंच चुका है. लेकिन दर्शकों को घर की जेल यानि कालकोठरी का बेसब्री से इंतजार था. जेल बिग बॉस हाउस का एक अहम हिस्सा है. इसी जेल की वजह से पिछले सीजन्स में कई लड़ाइयां हुईं, रिश्ते बने और टूटे.
अब तीसरे हफ्ते में आकर बिग बॉस 13 में जेल की एंट्री होने वाली है. गुरुवार के एपिसोड में जेल को पहली बार घरवालों से इंट्रोड्यूस किया जाएगा. सभी घरवालों के लिए जेल की सलाखे खुल गई हैं. अब देखना ये होगा कि बिग बॉस 13 की जेल का पहला मुजरिम कौन होगा? कलर्स के ट्विटर पर शो को प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें घरवालों के बीच जेल को लेकर गहमागहमी हो रही है.
Gharwalon ke liye khul gaya hai #BiggBoss ka jail!
Dekhiye kaun hoga kaid aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan @bharatpeindia #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/BVZZtehz0a
— COLORS (@ColorsTV) October 17, 2019
प्रोमो में जेल के लिए पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि का नाम जेल के लिए दिया. इसी बीच सिद्धार्थ और रश्मि लड़ते झगड़ते भी नजर आ रहे हैं. घर में सिद्धार्थ और रश्मि जिस दिन से आए हैं लड़ ही रहे हैं. दोनों में एक-दूसरे को लेकर इतनी नफरत क्यों है, इसका जवाब दर्शक ही नहीं बाकी कंटेस्टेंट्स भी जानना चाहते हैं.
राखी ने रखा करवाचौथ का व्रत, सास ने दिया गाजर का हलवा बनाने का टास्क
बिग बॉस में रद्द हुआ टिकट टू फिनाले टास्क
बिग बॉस में 4 हफ्तों के बाद एक फिनाले आएगा. इसी फिनाले का टिकट जीतने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को टॉय फैक्ट्री टास्क दिया था. जो भी टीम ये टास्क जीतती उसकी एक फीमेल कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले मिलता. लेकिन ये टास्क रद्द हो गया. जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को खूंब डांट लगाई.