scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: ग्रैंड फिनाले में हिमांशी खुराना को अंगूठी पहनाएंगे आसिम रियाज, देखें वीडियो

Bigg Boss 13: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रोमांट‍िक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आसिम हिमांशी को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना-आसिम रियाज
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना-आसिम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले से पहले टॉप-4 कंटेस्टेंट्स का स्पेशल प्रोमो वीडियोज रिलीज किया जा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्म‍ि देसाई के रोमांट‍िक वीडियो के बाद अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आसिम हिमांशी को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस के घर में आसिम संग हिमांशी का रिलेशनश‍िप काफी चर्चा में था. आसिम ने शो पर हिमांशी को प्रपोज भी किया था, लेकिन हिमांशी ने किसी और के साथ अपने कमिटेट रिलेशनश‍िप का हवाला देते हुए आसिम को मना कर दिया था. बाद में जब हिमांशी दोबारा बिग बॉस के घर में आईं तो उन्होंने आसिम के लिए अपने प्यार को कबूल किया. हिमांशी ने कहा कि वे आसिम को पसंद करती हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Jaha shuru hui #AsiManshi ki prem kahani waha dekhiye unki yeh pyaar bhari performance aaj on #BB13GrandFinale at 9 PM. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में हिमांशी और आसिम की खूबसूरत केमिस्ट्री देखी जा सकती है. दोनों स्नोफॉल के बीच डांस कर रहे हैं. इस बीच आसिम ने हिमांशी को अंगूठी भी पहनाई. उनका यह रोमांट‍िक एपीयरेंस सिर्फ टीवी तक सीमित है या यह उनके रियल रिलेशनश‍िप का कोई इशारा है, इस बात का पता भी जल्द ही चलेगा. बता दें यह रोमांट‍िक परफॉर्मेंस ग्रैंड फिनाले में होगा.

कौन जीतेगा बिग बॉस 13 की ट्रॉफी?

वहीं बिग बॉस के फिनाले में अब आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और रश्म‍ि देसाई बने हुए हैं. आसिम और सिद्धार्थ के बीच लोग कड़ी टक्कर मान रहे हैं. हालांकि कई लोगों का यह भी कहना है भले ही आसिम डिजर्व‍िंग कैंडिडेट है लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी सिद्धार्थ के नाम ही होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि लोगों का यह अंदाजा सच होगा या फिर बिग बॉस में एक नए चैप्टर की शुरूआत होगी.

Advertisement
Advertisement