scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: आरती का शानदार सफर, भाई कृष्णा बोले- वो अब बस गोविंदा की भांजी नहीं...

Bigg Boss 13 बिग बॉस 13 की टॉप-6 कंटेस्टेंट में से एक आरती सिंह शो से बाहर हो गई हैं. शो में इतना लंबा सफर तय करने पर आरती के भाई कृष्णा अभ‍िषेक ने ये कहा.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: कृष्णा अभ‍िषेक, आरती सिंह
Bigg Boss 13: कृष्णा अभ‍िषेक, आरती सिंह

Advertisement

बिग बॉस 13 के टॉप-6 में जगह बनाने वाली आरती सिंह का सफर शो में काफी अच्छा रहा है. शो में आरती के इतने लंबे सफर की किसी ने उम्मीद नहीं की थी. लेकिन उन्होंने जिस तरह शो में अपने आपको एविक्ट होने से बचाया उससे हर कोई हैरान हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में भाई कृष्णा ने शो में आरती के अब तक के सफर पर अपनी भावनाओं पर खुलकर बात की है. 

आजतक के साथ हुए इंटरव्यू में कृष्णा ने बहन की काबिलियत पर गर्व महसूस करते हुए कहा- अब आरती को लोग कृष्णा की बहन या गोविंदा की भांजी नहीं बल्क‍ि उन्हें उनके नाम से ही यानी आरती सिंह के नाम से जानेंगे. आरती ने बिग बॉस के घर में अपनी आइडेंट‍िटी स्थापित की है. जो लोग आरती के ख‍िलाफ बोल रहे हैं वो यह कह रहे हैं कि आरती ने घर में कुछ किया ही नहीं. यही तो वो बात है कि आरती ने बिग बॉस के घर में खुद को नैचुरल रखा. उन्होंने अपने आपको बिल्कुल वैसा ही रखा जैसी की वो हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Love u and miss u Arti today really missing u. U r playing well 🤗just want u to react more when stupid people say stupid things inside any way god bless u n we miss u here at home can't even say come back soon 😂win n come 🤗love u artuuuuu 🤗@aartisingh

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

Bigg Boss 13: ग्रैंड फिनाले में हिमांशी खुराना को अंगूठी पहनाएंगे आसिम रियाज, देखें वीडियो

BIGG BOSS 13: आरती सिंह हुईं EVICTED, शो को मिल गए टॉप 4 फाइनलिस्ट

कृष्णा को उम्मीद नहीं थी कि टॉप-6 में पहुंचेंगी आरती

कृष्णा ने बिग बॉस के घर में आरती के इतने लंबे समय तक टिकने को लेकर भी कमेंट किया. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा- आरती बहुत सेंसिट‍िव हैं. मुझे नहीं लगा था कि वो बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक रह पाएंगी. लेकिन उन्होंने टॉप-6 में जगह बनाते हुए सभी को चौंका दिया. देखा जाए तो आरती ने असल में गेम खेला ही नहीं है. शायद यही वजह है कि वे शो में इतने दिनों तक रह पाईं.

बता दें बिग बॉस 13 में अभी सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल बने हुए हैं. इनसे पहले पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपये लेकर बाहर जाने का ऑप्शन चुना था. पारस से पहले आरती शो से बाहर हुई थीं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रश्म‍ि देसाई भी शो से बाहर हो गई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement