लगभग साढे 4 महीने की लम्बी जर्नी के बाद बिग बॉस 13 का अंत हो चुका है. इस शो का ग्रैंड फिनाले शनिवार, 15 फरवरी की शाम हुआ और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बनकर उभरे. सिद्धार्थ ने आखिर में आसिम रियाज और शहनाज गिल को मात देकर बिग बॉस 13 की ट्रॉफी को अपने नाम किया.
जहां एक तरफ लोग सिद्धार्थ के जीतने की चर्चा करने में लगे हुए हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो बिग बॉस के खत्म होने से दुखी हैं. ऐसे में अब खबरों की मानें तो सलमान खान ने बिग बॉस 14 के आने का खुलासा कर दिया.
इस समय आएगा बिग बॉस 14
बिग बॉस की दुनिया में जीने वाले फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि होस्ट सलमान खान अभी से ही बिग बॉस 14 की डेट का खुलासा कर चुके हैं. जी हां, बिग बॉस 13 के खत्म होते-होते सलमान खान ने कहा कि इसका अगला सीजन 7 महीनों में आएगा. तो अब माना जा रहा है कि बिग बॉस 14 सितम्बर या अक्टूबर 2020 में शुरू हो सकता है.
ऑफ एयर होगा बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो! शॉकिंग है वजह
Fixed बिग बॉस विनर होने के आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया जवाब
अब जब बिग बॉस 14 का आना लगभग फिक्स हो गया है ऐसे में देखना होगा कि क्या सलमान खान इस शो में वापसी करते हैं या नहीं. बिग बॉस 13 में कई मौके ऐसे रहे थे, जिसमें सलमान खान ने कहा था कि वे इस शो को छोड़ना चाहते हैं क्योंकि उनके लिए ये सब बहुत हो रहा है. अब समय ही बताएगा कि सलमान खान बिग बॉस के साथ आगे भी जुड़े रहते हैं या नहीं.