scorecardresearch
 

बिग बॉस: महज TRP के लिए कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ का तमाशा बना रहे मेकर्स?

शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए इस सीजन में मेकर्स कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लव लाइफ को जबरन भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि शो में तड़का लगाने के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के निजी रिश्तों को जबरदस्ती का तूल दे रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 टीआरपी के मामले में सबसे हिट सीजन साबित हो रहा है. इसकी एक वजह ये भी है कि इस सीजन में कई ऐसी चीजें और ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जो शो में पहले कभी नहीं देखे गए. शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए इस सीजन में मेकर्स कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लव लाइफ को जबरन भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि शो में तड़का लगाने के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के निजी रिश्तों को जबरदस्ती का तूल दे रहे हैं.

माहिरा-पारस के रिश्ते पर उठा सवाल-

हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान माहिरा शर्मा संग रिश्ते को लेकर पारस पर सवाल उठाते हुए दिखाई दिए. पहले से अकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद माहिरा शर्मा संग पारस की बढ़ती नजदीकियों को सलमान खान ने उनका गेम प्लान बताया. सलमान ने पारस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो ये सब माहिरा की भलाई के लिए कर रहे हैं, ताकि वो पारस को लेकर सावधान रहें.

Advertisement

लेकिन हैरानी तब हुई जब माहिरा ने सलमान की बातों को बुरी तरह नकारते हुए कहा कि वो पारस और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ जानती हैं और वो अपनी मर्जी से पारस के साथ दोस्ती के रिश्ते में हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर सबकुछ जानने के बाद माहिरा और पारस दोनों ही एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो इसमें मेकर्स को शो को भुनाने के लिए उनके रिश्ते में दखल देने की जरूरत नहीं थी.

असीम को ठहराया गया हिमांशी के ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार-

पारस के बाद सलमान खान ने हिमांशी खुराना के ब्रेकअप के लिए असीम रियाज को जिम्मेदार ठहराया. सलमान ने असीम से कहा कि जब उन्हें पता था हिमांशी पहले से किसी से जुड़ी हैं तो उन्हें हिमांशी से प्यार नहीं करना चाहिए था. शो में हिमांशी संग असीम की नजदीकियां देखकर हिमांशी के मंगेतर ने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया है.

हालांकि, शो से निकलने के बाद हिमांशी खुराना ने एक बार भी ये नहीं कहा कि असीम की वजह से उनका ब्रेकअप हुआ है. बल्कि सलमान के असीम को उनके ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराने पर हिमांशी को बेहद दुख हुआ है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये कहा है कि असीम को उनके ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराने पर वो खुद भी शॉक्ड हैं.

Advertisement

वहीं, इससे पहले सलमान खान रश्मि देसाई और अरहान खान के निजी रिश्तों पर भी बात करते हुए देखे गए हैं. वहीं, कई बार सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्तों को लेकर भी सलमान बात करते हुए देखे जाते हैं. ये सब देखकर ये तो साफ है कि शो की टीआरपी को भुनाने के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स के निजी रिश्तों को नेशनल टेलीविजन पर लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement