scorecardresearch
 

बिग बॉस: कम नहीं लड़कियों का एग्रेशन, किसी ने मारी चप्पल, कोई मार रही थप्पड़

शो में कभी कोई फीमेल कंटेस्टेंट लड़कों पर थप्पड़ जड़ रही है तो कभी उन पर चप्पलें फेंक कर मार रही हैं. बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का जितना हिंसक व्यवहार देखने को मिल रहा है इतना ज्यादा पिछले किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिला है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई, शहनाज गिल
रश्मि देसाई, शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 में लड़ाई-झगड़े, एग्रेशन और कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई की हदें पार हो रही हैं. ये बिग बॉस के इतिहास में पहला ऐसा सीजन है जहां लड़कों पर लड़कियों का हिंसक बर्ताव भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. शो में कभी कोई फीमेल कंटेस्टेंट लड़कों पर थप्पड़ जड़ रही है तो कभी उनपर चप्पलें फेंक कर मार रही हैं. बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का जितना हिंसक व्यवहार देखने को मिल रहा है इतना ज्यादा पिछले किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिला है. आइए आपको याद दिलाते हैं बिग बॉस 13 के वो पल जब लड़कों पर भारी पड़ती दिखीं लड़कियां.

शहनाज ने सिद्धार्थ को लगाया थप्पड़, फेंकी चप्पल-

बिग बॉस में इन दिनों शो के दो सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच ड्रामा देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ का माहिरा के करीब रहना शहनाज को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. माहिरा की तारीफ करने पर शहनाज सिद्धार्थ से इतना चिढ़ गईं कि उन्होंने गुस्से में अपने सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़ जड़ दिया और उनपर चप्पल भी फेंक कर मारी.

Advertisement

View this post on Instagram

Kya yeh hoga #SidNaaz ka 'The End'? 💔 Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

मधुरिमा ने विशाल को चप्पल से मारा-

टीवी के दो मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली अपनी लड़ाइयों से बिग बॉस के घर में तहलका मचा रहे हैं. बिग बॉस के बीते एपिसोड में विशाल और मधुरिमा के बीच धमाकेदार लड़ाई देखी गई. मधुरिमा ने गुस्से में अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल को चप्पल से मारा और उन्हें गंदी-गंदी बातें भी कहीं.

टेलीविजन पर इस कदर हुई बेइज्जती के बाद विशाल का पारा भी सातवें आसमान पर जाता हुआ दिखाई दिया. विशाल काफी एग्रेसिव हो गए और अपना माइक उतारकर फेंक दिया.

View this post on Instagram

Kya @madhurimatuli ke bartaav ke baad ghar se nikal jayenge @vishalsingh713? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

माहिरा ने पारस को जड़ा जोर का थप्पड़-

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का रिश्ता दर्शकों को कंफ्यूज कर रहा है. उनके बीच सिर्फ दोस्ती है या फिर प्यार भी पनप रहा है, ये चीज खुलकर सामने नहीं आ रही है. कभी वे प्यार होने का इकरार करते हैं तो कभी इनकार. पहले माहिरा से प्यार होने का दावा ठोंकने वाले पारस अब उन्हें सिर्फ दोस्त बताते हैं. तो वहीं माहिरा की हरकतों से कई बार ऐसा लगा है कि वे पारस से प्यार करने लगी हैं.

Advertisement

लेकिन दोस्ती और प्यार के इस कशमाकश के बीच माहिरा गु्स्से में पारस को थप्पड़ लगाती हुई नजर आईं. रोटियों पर घरवालों से हुई लड़ाई के बाद पारस जब माहिरा को मनाने की कोशिश करते हैं तो माहिरा पारस को ही थप्पड़ लगाती हुई दिखाई दीं.

जब रश्मि ने सिद्धार्थ पर फेंकी चाय-

बीते कुछ दिन पहले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. सिद्धार्थ के रश्मि पर 'ऐसी लड़की' का कमेंट करने से रश्मि का पारा चढ़ता हुआ दिखा. इसी बीच लड़ाई के दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ पर चाय तक फेंक दी थी. रश्मि के चाय फेंकने पर सिद्धार्थ ने भी पलटकर उनपर चाय फेंकी. रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई के बीच अरहान जब बीच में आए तो सिद्धार्थ ने गुस्से में अरहान की शर्ट तक फाड़ दी थी.

Advertisement
Advertisement