बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले करीब है, लेकिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बीते एपिसोड में एलीट क्लब टास्क के दौरान असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच एक बार फिर जमकर लड़ाई देखने को मिली.
टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम पर चीटिंग करने का आरोप लगाया. लड़ाई के दौरान असीम और सिद्धार्थ के बीच धक्का-मुक्की हुई और असीम ने सिद्धार्थ को धक्का मार दिया.
गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को क्या कहा?
सिद्धार्थ संग असीम की लड़ाई पर सभी घरवालों ने आसीम पर निशाना साधते हुए कहा कि असीम सिद्धार्थ को जबरदस्ती पोक करता है यानी उकसाता है. असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स बंटे हुए दिखाई दिए. कुछ लोगों ने जहां सिद्धार्थ को सही बताया तो वहीं कुछ लोग असीम का पक्ष लेते हुए दिखे. इन सबके बाद गौहर खान असीम रियाज के सपोर्ट में सामने आई हैं.
Poke Poke Poke !!!! Waah I thought pahaad jaise aadmi ko toh chote se poke se farak nahi padhna chahiye na ???? All rubbish ! Poke ke aadh mein sab kuch jaayaz hai kya ???? Arre Sehensheelta , normalcy , patience ye sab bhi toh dikhao ! Fact is ALL r players ,so stop name calling
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 20, 2020
बिग बॉस के सामने असीम पर उन्हें उकसाने का जिम्मेदार ठहराने पर गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधा है. गौहर खान ने अपने एक ट्वीट में लिखा- पोक, पोक, पोक, वाह. मुझे लगता है कि पहाड़ जैसे आदमी को तो छोटी से पोक से फर्क नहीं पड़ना चाहिए. सब बकवास है. पोक की आड़ में सब कुछ जायज है क्या? अरे सहनशीलता, धैर्य ये सब भी तो दिखाओ. फैक्ट ये है कि सभी प्लेयर हैं.
Wow ! Letter mein nahi likha tha ki utar nahi sakte toh mid way batana padha, taaki baad mein sanchalak pe bill phate !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 20, 2020
वहीं, बिग बॉस को बायस्ड कहने पर गौहर खान असीम के फैन्स को भी खूब फटकार लगाई.
N to all Asim fans ,why don’t Ull call BB biased when asim won the elite club vote ,when he won the rap task ?It’s ok to support n be a Fan ,but don’t be one of convenience!!! No body is targeting Asim , he’s playing well ,have some faith n When he goes wrong accept ! #humane
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 20, 2020
Yes! If @ColorsTV Ka Daamad #Shukla pushed #Asim like this and abused his father then #BiggBoss13 must punish him and disqualify him from #EliteClub! #AaaThoo on producers and host also! pic.twitter.com/45uu8cXIjd
— KRK (@kamaalrkhan) January 21, 2020