scorecardresearch
 

TV पर विशाल को बेइज्जत करने पर मधुरिमा पर भड़कीं गौहर खान, कही ये बात

नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले विशाल और मधुरिमा बिग बॉस में भी अपने लव और हेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली , विशाल आदित्य सिंह , गौहर खान
मधुरिमा तुली , विशाल आदित्य सिंह , गौहर खान

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर कपल के तौर पर जाने जाते हैं. नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले विशाल और मधुरिमा बिग बॉस में भी अपने लव और हेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

मधुरिमा ने विशाल के लिए क्या कहा?

मधुरिमा और विशाल बिग बॉस के घर में कभी एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते हैं तो दूसरे ही पल एक दूसरे से लड़ाई-झगड़ा करते हुए नजर आते हैं. इन दोनों के बीच का रिश्ता फैन्स के लिए भी एक पहेली बनता जा रहा है.

बीते दिन के एपिसोड में मधुरिमा को रश्मि देसाई और असीम रियाज से विशाल के बारे में बात करते देखा गया. उस समय विशाल भी वहां मौजूद थे. दरअसल, विशाल रश्मि से कहते हैं कि वो अपने स्टेट को दहेज से मुक्ति दिलाना चाहते हैं. विशाल की इस बात पर मधुरिमा उनपर ताना मारते हुए कहती हैं कि पहले अपनी गर्लफ्रेंड से मालदीव घूमने के लिए पैसे लेना बंद करो.

Advertisement

इसके बाद मधुरिमा कहती हैं कि जब भी वो लोग घूमने जाते थे तो बिल देने के टाइम पर विशाल वॉशरूम चले जाते थे और बिल हमेशा मधुरिमा ही देती थीं.

मधुरिमा की इस बात पर बिग की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने ट्वीट में लिखा- कोई ये कैसे दावा कर सकता है कि वो किसी को प्यार करता है जब उसी समय आप उस इंसान को नेशनल टेलीविजन पर बेइज्जत कर रहे हो.

Advertisement
Advertisement