बिग बॉस 13 में इन दिनों जमकर लड़ाइयां हो रही हैं. कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंट गए हैं. दोनों ग्रुप के कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. एक ग्रुप के लोग दूसरे ग्रुप के सदस्य पर कमेंट करने और उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर देखने को मिला.
शेफाली जरीवाला ने देवोलीना को क्या कहा?
रविवार के एपिसोड में कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला देवोलीना के ड्रेसिंग स्टाइल और उनके बहू बनी बेब्स वाले कमेंट पर उनका मजाक उड़ाती हैं. शेफाली कहती हैं कि छोटे कपड़े पहनकर कोई बहू से बेब्स नहीं बन जाता है. साफ दिख रहा है कि किस तरह देवोलीना ने अपना ड्रेसिंग स्टाइल बदला है.
शेफाली का देवोलीना के कपड़ों पर कमेंट करना बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सीजन 7 की विनर गौहर खान को पसंद नहीं आया. गौहर देवोलीना के सपोर्ट में सामने आई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेफाली को उनकी इस बात के लिए लताड़ा है.
I think devoleena is looking v cool from day 1 ! She has every right to dress up the way she desires , whether she played a bahu or not !! I wish women could actually support each other , n not bring each other down at every given opportunity! #Shefali 🤦🏻♀️
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 11, 2019
गौहर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दो पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में गौहर ने लिखा, 'मेरा मानना है कि देवोलीना पहले दिन से ही काफी कूल लग रही हैं. उन्हें अपनी मर्जी के मुताबित कपड़े पहनने और ड्रेसअप होने का पूरा हक है. चाहें वो बहू का रोल निभा चुकी हैं या नहीं. मैं चाहती हूं कि महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करें ना कि एक दूसरे को नीचा दिखाएं.'
Bahu,a term that’s being used unfortunately by a real life bahu herself,as a derogatory term as compared to being a babe !!I wanna ask,how’s being a babe in any way better, cooler more respectable than being a bahu ??? Both the terms r cool ! Why should one look down upon either?
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 11, 2019
वहीं दूसरे ट्वीट में गौहर ने शेफाली के देवोलीना के लिए बहू टर्म को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर उन्हें लताड़ा है. गौहर ने लिखा, 'बहू टर्म गलत तरीके से वही इस्तेमाल कर रही हैं जो रियल लाइफ में खुद एक बहू हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि एक बेब होना बहू होने से ज्यादा अच्छा, कूल और इज्जतदार कैसे है? दोनों अपनी जगह कूल हैं. एक की वजह से दूसरे को नीचा क्यों दिखाना है?'
बता दें कि गौहर खान बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. गौहर हर सीजन को बारीकी से फॉलो करती हैं. इस बार भी गौहर बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स पर नजरे जमाए हुए हैं. उन्हें जो भी गलत लगता है वो उसपर अपनी राय जरूर देती हैं.