scorecardresearch
 

BB 13: सिद्धार्थ की मुस्कान पर फिदा गौहर खान, असीम से लड़ाई पर हुईं नाराज

शुक्रवार शाम के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला के दो अलग-अलग रूप देखने को मिले. जहां एक तरफ सिद्धार्थ ने असीम रियाज से लड़ाई की वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल के साथ वे खुश नजर आए. गौहर ने इस एपिसोड पर भी कमेंट किया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान
सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान

Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बिग बॉस 13 को रोज फॉलो कर रहीं गौहर और इसके बारे में अपनी राय भी देती आ रही हैं. गौहर खान बिग बॉस के घर का हिस्सा रह चुकी हैं और इस सीजन में वे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स और अन्य के बारे में बात करती रहती हैं.

गौहर ने कई बार अपने ट्वीट के जरिए बताया है कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला का हिंसक व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं है. कई बार गौहर ने सिद्धार्थ को उनके बर्ताव के लिए ट्विटर के जरिए खरी-खोटी सुनाई है. शुक्रवार शाम के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला के दो अलग-अलग रूप देखने को मिले. जहां एक तरफ सिद्धार्थ ने असीम रियाज से लड़ाई की वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल के साथ वे खुश नजर आए. गौहर ने इस एपिसोड पर भी कमेंट किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

( COPYRIGHT ALL RESERVED TO VOOT , BIGGBOSS , ENDEMOL SHINE GROUP , COLORS AND VIACOM 18 ) House duties par phir hui #AsimRiaz aur sidharthshukla ki fight, kya ghar aaye mehmaan #RohitShetty inhe kuch samjha payenge? Dekhiye aaj raat 9 baje only on #BiggBoss! #SHEHNAAZGILL

A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) on

सिद्धार्थ की मुस्कुराहट पर फिदा हुईं गौहर

गौहर ने ट्वीट कर लिखा कि सिद्धार्थ हसंते हुए अच्छे लगते हैं. उन्होंने लिखा, 'सिद्धार्थ हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हैं. काश वो ऐसा हमेशा किया करते.' ये तब की बात है जब सिद्धार्थ, शहनाज को डराने की कोशिश कर रहे थे और उनका मजाक उड़ा रहे थे.

लड़ाई पर हुईं गुस्सा

इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच बड़ी बहस हुई थी, जिसमें सिद्धार्थ ने असीम के पिता के बारे में बातें कही थीं. इस बात पर गौहर ने सिद्धार्थ को बुली (दंगाई) बताया. गौहर ने ट्वीट किया, 'हर एपिसोड में बाप. अपने दम पर लड़ो. कमजोर जाते हैं किसी के पिता पर. और अगर कोई सफाई ये बोलकर देता है कि सब गाली देते हैं, तो एक दूसरे को देते हैं, बाप पर जाना तो सिर्फ एक ही इंसान हर एपिसोड में करते हैं. बस भी करो. ये बहुत असभ्य है.'

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज लड़ाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि आज शाम के एपिसोड में डायरेक्टर रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं और वो इन दोनों के बीच शांति लाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Advertisement