बिग बॉस 13 में फर्स्ट फिनाले टास्क जीतकर पारस छाबड़ा शो की सेकेंड स्टेज में पहुंच गए हैं. पारस की वजह से माहिरा शर्मा को भी शो के दूसरे पड़ाव में एंट्री मिल गई है. शो पूरी तरह से दो टीम में बंट गया है एक सिद्धार्थ शुक्ला की टीम और दूसरी रश्मि देसाई की टीम. सिद्धार्थ शुक्ला की शो में सिर्फ आरती और शहनाज से ही दोस्ती है. घर की दूसरी लड़कियां सिद्धार्थ से कम ही बात करती हैं.
गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के बिहेवियर पर क्या कहा?
दरअसल, बिग बॉस 13 की ज्यादातर फीमेल कंटेस्टेंट्स को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला का व्यवहार काफी एग्रेसिव है और वो उनके साथ काफी बदतमीजी करते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान का भी मानना है.
Is it aching anyone else , as much as it’s aching me to see how a man is speaking sooooooo condescendingly with Aarti , n she’s actually taking it !!! Uff the tone of how he treats her is so dirty ! Disrespectful! Why is she taking it ? 🤷🏻♀️ #bb13
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 31, 2019
हाल ही में गौहर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिद्धार्थ शुक्ला को आरती के प्रति उनके रूड बिहेवियर के लिए लताड़ा है. सिद्धार्थ की बदतमीजी को चुपचाप सुनने के लिए गौहर ने आरती पर भी निशाना साधा है.
गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये किसी को भी दर्द देने वाला है, जिस तरह ये देखकर मुझे बुरा लग रहा है कि एक मर्द कैसे आरती के साथ इतना बुरा बर्ताव कर सकता है, और वो ये सह भी रही है. वो जिस लहजे में आरती से बात करते हैं वो बेहद गंदा होता है. आरती ये सब क्यों सह रही है?'
बता दें कि टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को आरती के साथ बदतमीजी से बात करते हुए देखा गया था. आरती सिद्धार्थ शुक्ला की काफी अच्छी दोस्त हैं और वो हर चीज में सिद्धार्थ के साथ खड़ी रहती हैं. लेकिन बावजूद इसके कई बार सिद्धार्थ को आरती के साथ बेहद बुरी तरीके से बात करते हुए देखा जाता है. सिद्धार्थ के इसी खराब बिहेवियर की और गौहर खान ने अपने ट्वीट में इशारा किया है.