रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले एपिसोड शनिवार रात कलर्स टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और आसिम रियाज शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट हैं. शो के इस सीजन का विनर कौन होगा ये तो एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद ही साफ होगा लेकिन शो में क्या कुछ होने वाला है इसके टीजर्स जारी होने शुरू हो गए हैं.
शो के फिनाले एपिसोड को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प और सनसनीखेज बनाने के लिए कई परफॉर्मेंस इसमें शामिल की जाएंगी. इसमें शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचे कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस के अलावा बाकी अन्य परफॉर्मेंस भी शामिल होंगी. शो के इस सीजन में कई शॉकिंग एविक्शन हुए हैं और दलजीत कौर उन्हीं में से एक थीं. दलजीत टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं.
माना जा रहा था कि वह शो में लंबा सफर तय करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बिग बॉस सीजन 13 में वह सिर्फ दो ही हफ्तों की मेहमान रहीं. इसके बाद उन्हें घर से बेघर हो जाना पड़ा. शो के फिनाले एपिसोड में दलजीत कौर परफॉर्म करेंगी. ट्विटर पर ट्वीट करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने स्टाइलिश आउटफिट में एक फोटो शेयर की है.My look for the finale of #biggboss13 ... #finale #excontestant #finalcountdown pic.twitter.com/wKdkP746JS
— Dalljiet Kaur (@kaur_dalljiet) February 15, 2020
रिलीज के कुछ देर बाद ही इंटरनेट पर लीक हुई लव आज कल
अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं
स्वयंवर में नजर आएंगी दलजीत
फोटो के कैप्शन में दलजीत ने लिखा- मेरा लुक बिग बॉस 13 के फिनाले के लिए. बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 की एंडिंग से पहले ही टीवी चैनल ने आगे के लिए दर्शकों के एंटरटेनमेंट की तैयारी कर दी. शहनाज गिल और पारस छाबड़ा टीवी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आएंगे. इस शो में दोनों का स्वयंवर दिखाया जाएगा. हालांकि शहनाज के पिता ने इस शो पर आपत्ति जताई है.