scorecardresearch
 

बिग बॉस का ग्रैंड लॉन्च आज, सेलेब्रिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी देंगे सलमान खान

बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर से ऑनएयर होगा. आज सलमान खान बिग बॉस की सितारों वाली एक्सप्रेस को लॉन्च करने जा रहे हैं. शो का लॉन्च अनोखे अंदाज में किया जाएगा. मुंबई के अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर स्थित मेट्रो कॉरपोरेशन यार्ड में बिग बॉस की प्रेस मीट रखी गई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर से ऑनएयर होगा. सोमवार यानि आज सलमान खान बिग बॉस की सितारों वाली एक्सप्रेस को लॉन्च करने जा रहे हैं. शो का लॉन्च अनोखे अंदाज में किया जाएगा. मुंबई के अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर स्थित मेट्रो कॉरपोरेशन यार्ड में बिग बॉस की प्रेस मीट रखी गई है.

यहां सलमान खान मीडिया को बिग बॉस से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. शो के कॉन्सेप्ट, थीम और कंटेस्टेंट्स के बारे में भी खुलासा हो सकता है. यहां सलमान खान बिग बॉस की सेलेब्रिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी देंगे. मालूम हो इस बार रियलिटी शो में सिर्फ सेलेब्स ही नजर आएंगे. कॉमनर्स को शो में एंट्री नहीं दी गई है.

रिपोर्ट्स हैं कि इस बार बिग बॉस में सब कुछ नॉनस्टॉप रफ्तार में होगा. प्रोमो में बताया जा चुका है कि शो के कंटेस्टेंट्स को महज 4 हफ्तों में फिनाले में जगह बनाने का मौका मिलेगा. दूसरे एक प्रोमो में सलमान ने कहा था- ''इस बार बिग बॉस में टाइम फिसलेगा लाइक रेत. चार हफ्तों में होगा फिनाले. पता चलेगी सितारों की फेथ. लेकिन पहला फिनाले सिर्फ अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है.  ''

Advertisement

View this post on Instagram

#biggboss13 #latest #salmankhan #colorstv #biggboss

A post shared by biggboss_13 (@biggboss_13news) on

ट्रेन की रफ्तार की तरह शो में भी सब कुछ फास्ट देखने को मिलेगा. सलमान खान पहले प्रोमो में स्टेशन मास्टर बने नजर आए थे. वहीं इंटरनेट पर बिग बॉस 13 हाउस की तस्वीरें लीक हो गई हैं. बिग बॉस हाउस का इंटीरियर और लुक पिछले सीजन से ज्यादा वाइब्रेंट और कलरफुल है. कंटेस्टेंट्स के नामों में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला फाइनल हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement