बिग बॉस 13 में जिस तरह दिन पर दिन हंगामा हो रहा है उसे देखकर लगता घर में इतनी आसानी से सब कुछ शांत नहीं होने वाला है. सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई ने भयंकर रूप ले लिया है. दोनों के बीच हो रही लड़ाई, धक्का-मुक्की और गाली-गलौच फैंस को रास नहीं आ रही है. सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है. वहीं कुछ लोग असीम को ट्रोल भी कर रहे हैं. उन्हें आतंकवादी करार दे रहे हैं. अब असीम के भाई उमर रियाज ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
सिद्धार्थ फैन क्लब पर भड़के असीम के भाई
असीम के भाई ने सीरीज में कई ट्वीट करते हुए हेटर्स को चेताया है. उन्होंने लिखा- जो लोगों और फैन क्लब के लिए जो मेरे भाई असीम के रिलीजन पर कमेंट कर रहे हैं और उसे आतंकवादी कह रहे हैं. उनके लिए ये आखिरी वॉर्निंग है. मैंने इसकी साइबर सेल में रिपोर्ट की है. अगर आप जेल में नहीं जाना चाहते हैं तो अपने ट्वीट डिलीट कर दीजिए.
आगे उन्होंने लिखा- सिद्धार्थ फेन क्लब नफरत से भरे हुए ट्वीट बंद कर दो. ये कहीं नहीं जाना वाला. शांत हो जाओ. किसी के बारे में लिखने से पहले सोचो. किसी ने भी शो में गन शब्द नहीं सुना है. कुछ भी मत सोचो. #weloveasimriaz #spreadlovenothate.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से असीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो में सिद्धार्थ-असीम लड़ते दिख रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि असीम ने सिद्धार्थ को बंदूक से मारने की धमकी दी है. कहा जा रहा है कि बिग बॉस ने असीम द्वारा बोले गए 'गन' शब्द का ऑडियो बीप किया है.
वीडियो में सिद्धार्थ को धमकी देते हुए असीम कह रहे हैं- तुम्हें पता है हम हाथ नहीं चलाते हम... चलाते हैं. विश्वास करो. एक ही बार में...