बिग बॉस 13 में कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अब बिग बॉस 13 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर कौन एंट्री करेगा इसको लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इन्ही में से एक नाम पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना का भी है. लेकिन हिमांशी ने शो में एंट्री करने की बात से साफ इंकार कर दिया है.
बिग बॉस में क्यों एंट्री नहीं करेंगी हिमांशी खुराना?
हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वो बिग बॉस 13 का हिस्सा नहीं बन रही हैं. हालांकि पोस्ट में हिमांशी ने इस बात को कुबूला है कि उन्हें बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने का ऑफर मिला है. लेकिन उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.
हिमांशी ने अपने पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ दिनों से मेरे बिग बॉस में जाने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. इसलिए मैं आफिशियली बता रही हूं कि मैं बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री नहीं कर रही हूं.
View this post on Instagram
हिमांशी ने आगे लिखा- "हमारी मीटिंग हुई थी बिग बॉस की टीम के साथ. वो मुझे शो में लेना चाहते हैं. लेकिन उस टाइम उनके रूल्स मेरी वेल्यूज के खिलाफ जा रहे थे, इसलिए हमने वहां जाना जरूरी नहीं समझा. अब उन्होंने अपने कुछ नियम बदले हैं और वो मुझे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं. लेकिन इस समय मेरा शेड्यूल काफी बिजी है. बिजी शेड्यूल की वजह से मैं इस बार बिग बॉस में नहीं जा रही हूं.
हिमांशी के इस पोस्ट के बाद ये तो साफ हो गया कि वो शो में वो दिखाई नहीं देंगी. वहीं इनके अलावा बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड के रूप में हुसैन कुवाजरवाला, कोयना मित्रा, भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव, प्रतीक सेजपाल का नाम चर्चा में है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग ब़ॉस में वाइल्ड कार्ड के रूप में कौन एंट्री लेगा.