आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. आसिम को बिग बॉस में हिमांशी से प्यार हुआ और उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया. हिमांशी भी आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुकी हैं.
Chocolate Day के लिए हिमांशी को आसिम से मिला ये सरप्राइज-
हिमांशी बिग बॉस के घर से कुछ हफ्ते पहले ही बाहर हो चुकी हैं, लेकिन आसिम अभी भी बिग बॉस के घर के अंदर हैं. हिमांशी बाहर रहकर ही आसिम को सपोर्ट कर रही हैं. आज चॉकलेट डे के स्पेशल मौके पर हिमांशी ने आसिम को याद किया है और फैन्स के साथ एक खूबसूरत किस्सा शेयर करते हुए बताया कि आसिम ने किस तरह बिग बॉस के घर में रहते हुए उनको चॉकलेट डे विश किया है.
Bigg Boss 13: 50 साल बाद शहनाज संग कैसा होगा गौतम-कार्तिक का कनेक्शन, मजेदार टास्क
Happy chocolate day ..... ek cheez share krti hu jab main Bigg Boss se bahar ayi to mera makeup kit baad me aya jab ghr akr open kia usme chocolates thi or Kajal se likha ek note tha happy chocolate day by majnu ❤️🙂
— Himanshi khurana (@realhimanshi) February 8, 2020
हिमांशी ने ट्वीट कर लिखा- हैप्पी चॉकलेट डे. एक चीज शेयर करती हूं जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरी मेकअप किट बाद में आई. मैंने घर आकर जब उसे खोलकर देखा तो उसमें चॉकलेट्स थीं और काजल से लिखा एक नोट था. उसमें लिखा था हैप्पी चॉकलेट डे मजनू की तरफ से.
Bigg Boss 13:आरती-शहनाज को छोड़कर सिद्धार्थ ने पारस को क्यों किया सपोर्ट? बताई वजह
बता दें कि आसिम बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग और पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. आसिम पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं. आसिम एलीट क्लब के सबसे पहले मेंबर बने थे और अब उन्होंने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है. आसिम को फैन्स और सेलेब्स का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. कई लोग आसिम को सीजन 13 का विजेता बता रहे हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक, सीजन 13 की ट्रॉफी आसिम अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.