scorecardresearch
 

शहनाज को माफ करने की हिमांशी ने रखी शर्त, नेशनल TV पर मांगे मां से माफी

बिग बॉस 13 को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री होने पर शो में डबल ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. शहनाज की दुश्मन हिमांशी खुराना की एंट्री होते ही घर में ऐसा धमाका हुआ, जिसकी कल्पना शायद किसी नहीं की थी.

Advertisement
X
शहनाज गिल, हिमांशी खुराना
शहनाज गिल, हिमांशी खुराना

Advertisement

बिग बॉस 13 को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री होने पर शो में डबल ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. शहनाज की दुश्मन हिमांशी खुराना की एंट्री होते ही घर में ऐसा धमाका हुआ, जिसकी कल्पना शायद किसी नहीं की थी.

दरअसल, हिमांशी और शहनाज एक दूसरे की दुश्मन हैं. शो में हिमांशी को देखकर शहनाज काफी परेशान और बिग बॉस से नाराज दिखाई दीं. हालांकि शहनाज ने हिमांशी को वेलकम करने की कोशिश की थी, लेकिन हिमांशी ने उन्हें इग्नोर कर दिया.

हिमांशी ने शहनाज के आगे रखी ये कंडीशन-

वहीं जब बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से ऐसे सदस्य का नाम लेने के लिए कहा जिसे घर में देखकर वो खुश नहीं हैं तो शहनाज ने हिमांशी का ही नाम लिया. जबकि हिमांशी ने अरहान का नाम लिया. हालांकि इसके बाद शहनाज ने हिमांशी की तरफ दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया लेकिन हिमांशी ने उनसे बात करने से इंकार कर दिया. हिमांशी ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें कसम दी है कि वो शहनाज से बात नहीं करेंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

@iamhimanshikhurana share kar rahi hai unke aur @shehnaazgill ke beech ka mudda! Saari kahaani jaaniye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

लेकिन बाद में हिमांशी कैमरे में देखकर ये कहती हैं कि वो शहनाज को तभी माफ करेंगी जब वो नेशनल टेलीविजन पर उनके पैरेंट्स से माफी मांगेंगी. अब शो में आगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शहनाज और हिमांशी के बीच की नफरत खत्म होगी या फिर बरकरार रहेगी. वहीं शहनाज हिमांशी के पैरेंट्स से माफी मांगती हैं या नहीं ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा.

Advertisement
Advertisement