बिग बॉस 13 में हर वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होता है. शो में हर हफ्ते सेलेब्स एंट्री करते हैं और सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती करते हैं. इस हफ्ते मशहूर सिंगर और म्यूजिक डारेक्टर हिमेश रेशमिया शो में एंट्री करेंगे.
हिमेश रेशमिया ने खोली रश्मि के चाय पत्ती छिपाने की पोल
इस बार वीकेंड का वार के दिन की शुरुआत बिग बॉस 13 के घर में ना सिर्फ हिमेश रेशमिया के सुपरहिट सॉन्ग 'आशिकी में तेरी' से होगी, बल्कि हिमेश खुद शो में एंट्री करेंगे. हिमेश को सुबह-सुबह घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी शॉक्ड हो जाते हैं.
सलमान ने कहा- बाहर जाकर एक-दूसरे को मारो, तो असीम से बोले सिद्धार्थ- चल...
Himesh ne kiya Rashami ki chai patti pe vaar pic.twitter.com/ECnODoa1G9
— Sneak Peek (@TheRealKhabri) January 25, 2020
शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि हिमेश घर में धमाकेदार एंट्री करते हैं. हिमेश घर में आकर माहिरा से कहते हैं मुझे चाय पीनी है आप मेरे लिए चाय बना देंगी. लेकिन घर में चाय पत्ती नहीं होती है. इसके बाद हिमेश रश्मि से कहते हैं कि आपने जो चाय पत्ती छिपाई थी वो मुझे दे दीजिए, क्योंकि मुझे चाय पीनी है.
Bigg Boss 13: KRK ने सलमान खान पर लगाया सिद्धार्थ को सपोर्ट करने का आरोप, कहा- TV पर झूठ मत बोलिए
ये सुनकर माहिरा शर्मा हैरान होते हुए पूछती हैं कि चाय पत्ती छिपाई गई है तो सिद्धार्थ रश्मि को चोर-चोर कहकर बुलाते हैं. बता दें कि इस हफ्ते माहिरा शर्मा संग खाने की ड्यूटी पर हुई लड़ाई के बाद रश्मि ने चाय पत्ती छिपाई थी, जिसकी हिमेश ने घर में आकर पोल खोल दी है.
प्रोमो देखकर लगता है कि घर में अब एक बार फिर चाय पत्ती को लेकर बड़ा मुद्दा बन सकता है. वहीं शो की बात करें तो इस हफ्ते शेफाली जरीवाला के घर से निकलने की खबरें सामने आ रही हैं.