scorecardresearch
 

क्यों बिग बॉस से जल्दी बाहर निकले हिंदुस्तानी भाऊ? बोले- मुर्गे ने किया परेशान

बिग बॉस के घर से निकलकर आज तक को दिए इंटरव्यू में हिंदुस्तानी भाऊ ने शो और कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे किए.

Advertisement
X
हिंदुस्तानी भाऊ
हिंदुस्तानी भाऊ

Advertisement

बिग बॉस 13 में  इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं, शो में इस हफ्ते हिंदुस्तानी भाऊ का सफर खत्म हो गया है. हिंदुस्तानी भाऊ इस सीजन के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में शुमार किए जाते थे. बिग बॉस के घर से निकलकर आज तक को दिए इंटरव्यू में हिंदुस्तानी भाऊ ने शो और कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे किए.

घर से निकलकर अपने एविक्शन पर क्या बोले हिंदुस्तानी भाऊ?

घर से इतनी जल्दी बाहर निकलने पर हिंदुस्तानी भाऊ से इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें अपने एविक्शन पर कैसा लग रहा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि बिग बॉस के घर से जल्दी बाहर आने का फैसला उनका खुद का था. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा- मेरी मां को छोड़कर मैं चार दिन से ज्यादा कहीं रहा ही नहीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Captain toh main hi banunga! #bigboss #bigboss13 #bb13

A post shared by Vikas Fhatak (@hindustanibhau) on

हिदुंस्तानी भाऊ ने कहा- मैं अपनी मां का बेटा हूं, लेकिन मैं अपनी मां को एक बेटा समझकर संभालता हूं, क्योंकि मेरी मां मेरी बहुत लाडली है. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वो पिछले 15 दिनों से बिग बॉस और फैन्स से बाहर जाने के लिए बोल रहे थे. हिंदुस्तानी भाऊ ने ये भी कहा कि उनका शो में आने का मकसद ये था कि जो लोग उनके बारे में गलत सोचते थे उन्हें ये बताना था कि वो वैसे नहीं हैं और उन्होंने वो बता दिया है.

बिग बॉस के घर में इस चीज से पहुंची हिंदुस्तानी भाऊ को तकलीफ-

इंटरव्यू में हिंदुस्तानी भाऊ से ये भी पूछा गया कि घर में उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ किसने पहुंचाई? इस सवाल के जवाब में भाऊ ने कहा कि बिग बॉस के मुर्गे ने उन्हें घर में सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचाई है. बाकी सब प्यारे थे, बिग बॉस भी बहुत प्यारे थे.

Advertisement
Advertisement