बिग बॉस 13 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. सीक्रेट रूम से घर में वापस आने के बाद पारस ने घर में अपनी लड़ाईयों से तहलका मचा रखा है. शो में इस हफ्ते मधुरिमा और विशाल के बीच भी खूब लड़ाईयां देखने को मिलीं. वहीं, इन सबके बाद अब इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट का सफर शो में खत्म होने वाला है.
इस हफ्ते शो से ये कंटेस्टेंट होगा बाहर?
नई रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते हिंदुस्तानी भाऊ का सफर शो में खत्म हो जाएगा. बिग बॉस के फैन क्लब पर दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते हिंदुस्तानी भाऊ शो से एलिमिनेट हो जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के अपकमिंग एपिसोड में भाऊ पर घर में ज्यादातर समय सोने के आरोप भी लगेंगे.
Exclusive & Breaking #BiggBoss_Tak#HindustaniBhau is EVICTED from #BB13
Retweet If Happy
Like Unhappy
Watch this Video & Subscribe Now#WeekendKaVaar #BB13WithBiggBoss_Tak https://t.co/iLqgnz1dfJ
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 14, 2019
कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाने आएंगे ये लोग-
अपकमिंग एपिसोड में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स काम्या पंजाबी और हितेन तेजवानी के अलावा रश्मि देसाई के भाई बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. गेस्ट के तौर पर घर में आए ये लोग कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाएंगे.
शो की बड़ी फैन काम्या पंजाबी अरहान से कहेंगी- आप चाहें रश्मि को वहां से यहां तक लेकर आए हों, लेकिन इस शो के हिसाब से आपका बैंक बैलेंस जीरो है. प्यार ऐसे नहीं करते.
अरहान के बाद काम्या रश्मि को उनकी गलती का एहसास दिलाते हुए कहेंगी कि इंसान एक बार गलती करता है लाइफ में बार-बार नहीं. वहीं, रश्मि के भाई भी उनसे कहेंगे कि अरहान ने नेशनल टेलीविजन पर बोला है कि मेरी बहन रोड पर थी, लेकिन मेरी बहन कभी रोड पर नहीं थी. ये सुनकर रश्मि काफी इमोशनल हो जाती हैं.