बिग बॉस 13 हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सिद्धार्थ संग रश्मि और असीम की हाईवोल्टेड लड़ाई के बाद अब घरवालों के निशाने पर माहिरा शर्मा आ गई हैं.
घरवालों के निशाने पर आईं माहिरा शर्मा-
शो के अपकमिंग एपिसोड में देर से खाना बनाने और अपने काम से भागने के लिए रश्मि और विशाल आदित्य सिंह माहिरा शर्मा को खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई देंगे. अपने बारे में इस तरह की बातें सुनने के बाद माहिरा भी रश्मि और विशाल पर काफी भड़क जाएंगी.
Next Episode Preview pic.twitter.com/tH4ut2vRxg
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) December 31, 2019
वहीं, इस हफ्ते शो में एक बार फिर ओपन नॉमिनेशन होगा. घरवाले सबके सामने एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे. विशाल आदित्य सिंह माहिरा को नॉमिनेट करेंगे और ये कहेंगे कि वो पारस के बिना शो में जीरो हैं. विशाल के बाद रश्मि देसाई भी माहिरा को नॉमिनेट करते हुए कहेंगी कि वो अपने काम से भागती हैं और गेम में उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है.
अपने बारे में ये सभी बातें सुनने के बाद माहिरा विशाल और रश्मि से जमकर लड़ाई करेंगी. माहिरा विशाल के उन्हें जीरो कहने पर उनसे कहेंगी कि अगर वो पारस के बिना जीरो हैं तो विशाल मधुरिमा के साथ होकर भी जीरो हैं. माहिरा ये भी कहेंगी कि विशाल, असीम और रश्मि की सोच उनके लिए मायने नहीं रखती है. प्रोमो देखकर ये तो साफ है कि शो का कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.