बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले होने में कुछ ही दिन का समय बाकी है. फिनाले को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त बज बना हुआ हैं. सेलेब्स और फैन्स अपने फेवरेट स्टार को जिताने के लिए उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.
जैस्मिन भसीन के नागिन 4 छोड़ने से क्यों खुश हैं रश्मि-आसिम के फैन्स?
वहीं, नागिन 4 की एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने को स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रही हैं. कुछ हफ्ते पहले जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी और वो खुलेआम सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट और फेवर करते हुए देखी गई थीं. इसके साथ ही जैस्मिन रश्मि और आसिम के खिलाफ भी नजर आई थीं.
Bigg Boss 13: सलमान ने किया एविक्शन का ऐलान, जानें कौन हुआ घर से बाहर
सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति बायस्ड होने पर जैस्मिन को फैन्स ने खूब लताड़ लगाई थी. फैन्स ने जैस्मिन पर सिद्धार्थ को फेवर करने के आरोप भी लगाए थे. वहीं, अब ऐसी खबरे हैं कि जैस्मिन नागिन 4 सीरियल छोड़ रही हैं. जैस्मिन के नागिन 4 छोड़ने की खबर सामने आते ही रश्मि और आसिम के फैन्स बेहद खुश हो रहे हैं.
I am Rashami Fan But today I am taking part in Asin Riaz Trend bcoz Asim is Always Standing for Rashami So All Rashami Fandom it's our Job to Stand with Asim #AsimRiaz #Biggboss13 #BB13 #RashamiDesai #Rasim pic.twitter.com/AcpTG3C2Xc
— Team Rashami (@teamRashami1) February 1, 2020
आसिम और रश्मि के कुछ फैन्स जैस्मिन की रियल नागिन बता रहे हैं तो कुछ फैन्स जैस्मिन के नागिन 4 शो से निकलने पर इसे कर्मा का नाम दे रहे हैं.
ये होगा आसिम रियाज-हिमांशी खुराना के बच्चे का नाम? फैन्स ने किया शेयर
वहीं, शो की बात करें तो फिनाले से पहले शहनाज गिल, आरती सिंह और माहिरा शर्मा में से कोई एक कंटेस्टेंट मिड वीक एविक्शन में बाहर हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कौन सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम करता है.