बिग बॉस 13 में बीते कई दिनों से हंगामा हो रहा है. शो में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. जिसके बाद से कुछ लोग रश्मि देसाई के सपोर्ट में आए तो कुछ सिद्धार्थ शुक्ला के. रश्मि देसाई पर वुमेन कार्ड खेलने के आरोप लगाए जा रहे हैं. अब उनकी को-स्टार रही एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने इस पर रिएक्ट किया है.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, Zoom को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा- सिद्धार्थ किसी लड़की के साथ बदतमीजी नहीं कर सकता. मैंने उनके साथ काम किया है. मुझे मालूम है कि वो कैसे इंसान हैं. रश्मि उनके ऊपर निशाना साध रही है. ये गलत है. सिद्धार्थ सिर्फ गेम के लिए ये सब नहीं कहेंगे. वो हर्ट हुए हैं. इसी कारण से वो आपे से बाहर हो गए हैं. रश्मि को सोच समझकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
बता दें कि जैस्मिन ने शो दिल से दिल तक में सिद्धार्थ शुक्ला संग काम किया है. जैस्मिन सिद्धार्थ के अपोजिट रोल में थीं. शो रश्मि देसाई भी मुख्य भूमिका में थीं.
क्या है पूरा मामला?
एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि को नौकरानी कहा था. जिसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार पर गईं तो सिद्धार्थ ने भी उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई. उन्हें 'ऐसी लड़की' कहकर बुलाया. जिसके बाद रश्मि का कहना था कि सिद्धार्थ उनके कैरेक्टर पर जा रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ का कहना था कि वो वुमेन कार्ड प्ले कर रही हैं. मैंने वैसा कुछ नहीं कहा जैसा वो समझ रही हैं. वीकेंड का वार में भी दोनों के बीच खूब तू तू-मैं मैं हुई.