scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट्स को परखने आ रही हैं शेफाली जरीवाला, शो में बनेंगी किसके रास्ते का 'कांटा'?

बिग बॉस 13 की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के साथ शो की टीआरपी में उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, क्योंकि अब शो में जल्द ही ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला

Advertisement

बिग बॉस 13 की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के साथ शो की टीआरपी में उछाल आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, क्योंकि अब शो में जल्द ही ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला.

शो में शेफाली जरीवाला की एंट्री-

जी हां, बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला एंट्री करने वाली हैं. आज यानी 20 अक्टूबर के एपिसोड में शेफाली जरीवाला की शो में एंट्री दिखाई जाएगी. कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में शेफाली को घर की नई सदस्य के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है.

View this post on Instagram

Aa rahi hai @shefalijariwala banne iss tedhe ghar ka hissa! Dekhiye unhe aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan @bharat.pe @daburamlaindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

प्रोमो में शेफाली सीक्रेट रूम से सभी घरवालों पर नजर रखते हुए दिखाई दे रही हैं. शेफाली सीक्रेट रूम से घरवालों को देखकर कह रही हैं- घर में दो ग्रुप बने हुए हैं. ये सारी डाइनेमिक्स एक हफ्ते में बदलने वाली हैं. शेफाली जरीवाला की एंट्री के बाद शो में ग्लैमर का तड़का लगने के साथ उनके डांसिंग स्किल्स भी देखने को मिल सकते हैं. शेफाली को शो में देखने के लिए उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.

View this post on Instagram

Typical me ! . . . #sunday #love #weekend #sundayfunday #summer #happy #instagood #photography #picoftheday #photooftheday #instagram #like #sun #music #food #family #follow #sundayvibes #friends #fun #sundaymood #smile

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

वाइल्ड कार्ड में ये कंटेस्टेंट्स भी हैं शामिल-

बता दें कि वाइल्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) का नाम कंफर्म हो चुका है. वहीं पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना का नाम भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement