scorecardresearch
 

BB: काम्या पंजाबी ने रश्मि-अरहान की लगाई क्लास, कहा- प्यार ऐसे नहीं करते

बिग बॉस 13 से एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें आप काम्या को स्टेचू बने घरवालों के पास जाकर उनकी क्लास लगाते देख सकते हैं. ऐसे में हितेन तेजवानी भी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखा रहे हैं.

Advertisement
X
अरहान खान-काम्या पंजाबी
अरहान खान-काम्या पंजाबी

Advertisement

बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जल्द ही बिग बॉस 13 के घरवालों को आईना दिखाने के लिए आने वाली हैं. इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रतियोगी हितेन तेजवानी और रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई भी होंगे.

काम्या पंजाबी शो पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती नजर आएंगी. ऐसे में हितेन तेजवानी भी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाने वाले हैं. बिग बॉस 13 से एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें आप काम्या को स्टेचू बने घरवालों के पास जाकर उनके सामने सच बोलते और उन्हें लाइन पर आने के लिए बोलते देख सकते हैं.

काम्या ने शेफाली जरीवाला और हिंदुस्तानी भाउ को उनके खेलने के तरीके के लिए बातें सुनाईं. काम्या ने शेफाली को कहा कि वो लोगों को अच्छे से बहला-फुसला लेती हैं लेकिन वो मास्टरमाइंड नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने हिंदुस्तानी भाउ से कहा कि दर्शकों को किसी सीरियल के बुजुर्ग चाचा के रूप में नजर आ रहे हैं. असली हिंदुस्तानी भाउ तो किसी को देखने को मिला ही नहीं है.

View this post on Instagram

Ghar mein aaye kuch khaas mehmaan aur dikhaya gharwalon ko sach ka aaina! Dekhiye yeh aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar! Anytime on @voot. @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe @BeingSalmanKhan @hitentejwani @panjabikamya #BiggBoss13 #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इसके साथ ही हितेन तेजवानी ने भी हिंदुस्तानी भाउ पर सवाल उठाए. हितेन ने कहा कि भाउ कहते हैं कि सना यानी शहनाज, सलमान खान के सामने क्यूट बन जाती है. लेकिन आप क्या करते हो? आप पूरे समय सोते हो और फिर सलमान के सामने क्यूट बन जाते हो.

काम्या पंजाबी ने भाउ और शेफाली के अलावा अरहान खान और रश्मि देसाई को भी लताड़ा. काम्या ने रश्मि को आईना दिखाते हुए कहा कि वो बहुत कमजोर नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रश्मि का गेम बेकार है क्योंकि पहले वो सिद्धार्थ के पीछे पड़ी थीं और अब अरहान के नाम की माला जप रही हैं. इसके अलावा रश्मि के भाई गौरव देसाई ने भी उन्हें बहुत सी बातें कहीं.

View this post on Instagram

Khaas sadasyon ki entry hui ghar mein, aur unhone dikhaya gharwalon ko sacchai ka aaina! Dekhiye yeh unfiltered #WeekendKaVaar, tonight at 9 PM! Anytime on @voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan @hitentejwani @panjabikamya #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

काम्या ने अरहान को लगाई फटकार

वहीं काम्या ने अरहान को फटकारते हुए कहा कि उन्होंने रश्मि के फाइनेंश‍ियली वीक होने और रोड पर आने वाली बात के बारे में नेशनल टीवी पर क्यों कहा? जब सलमान ने अरहान से उनके घरवालों के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि इस बात को नेशनल टीवी पर पूछने की क्या जरूरत है, तो फिर रश्मि के रोड पर आने वाली बात आखिर नेशनल टीवी पर कहने का क्या तुक बनता है. इतना ही नहीं, काम्या ने अरहान से ये भी कहा कि ऐसे प्यार नहीं किया जाता.

Advertisement

जहां काम्या ने अरहान और रश्मि को बातें सुनाईं वहीं हितेन तेजवानी ने मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह को खरी-खोटी सुनाई. हितेन ने दोनों के लिए कहा कि ये दोनों ही बहुत धुंधले हो गए हैं और नजर नहीं आ रहे. इसेमें दोनों को आईना दिखाने का कोई फायदा नहीं है.

Advertisement
Advertisement