बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी जल्द ही बिग बॉस 13 के घरवालों को आईना दिखाने के लिए आने वाली हैं. इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रतियोगी हितेन तेजवानी और रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई भी होंगे.
काम्या पंजाबी शो पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती नजर आएंगी. ऐसे में हितेन तेजवानी भी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाने वाले हैं. बिग बॉस 13 से एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें आप काम्या को स्टेचू बने घरवालों के पास जाकर उनके सामने सच बोलते और उन्हें लाइन पर आने के लिए बोलते देख सकते हैं.
काम्या ने शेफाली जरीवाला और हिंदुस्तानी भाउ को उनके खेलने के तरीके के लिए बातें सुनाईं. काम्या ने शेफाली को कहा कि वो लोगों को अच्छे से बहला-फुसला लेती हैं लेकिन वो मास्टरमाइंड नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने हिंदुस्तानी भाउ से कहा कि दर्शकों को किसी सीरियल के बुजुर्ग चाचा के रूप में नजर आ रहे हैं. असली हिंदुस्तानी भाउ तो किसी को देखने को मिला ही नहीं है.View this post on Instagram
Advertisement
इसके साथ ही हितेन तेजवानी ने भी हिंदुस्तानी भाउ पर सवाल उठाए. हितेन ने कहा कि भाउ कहते हैं कि सना यानी शहनाज, सलमान खान के सामने क्यूट बन जाती है. लेकिन आप क्या करते हो? आप पूरे समय सोते हो और फिर सलमान के सामने क्यूट बन जाते हो.
काम्या पंजाबी ने भाउ और शेफाली के अलावा अरहान खान और रश्मि देसाई को भी लताड़ा. काम्या ने रश्मि को आईना दिखाते हुए कहा कि वो बहुत कमजोर नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रश्मि का गेम बेकार है क्योंकि पहले वो सिद्धार्थ के पीछे पड़ी थीं और अब अरहान के नाम की माला जप रही हैं. इसके अलावा रश्मि के भाई गौरव देसाई ने भी उन्हें बहुत सी बातें कहीं.
View this post on Instagram
काम्या ने अरहान को लगाई फटकार
वहीं काम्या ने अरहान को फटकारते हुए कहा कि उन्होंने रश्मि के फाइनेंशियली वीक होने और रोड पर आने वाली बात के बारे में नेशनल टीवी पर क्यों कहा? जब सलमान ने अरहान से उनके घरवालों के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि इस बात को नेशनल टीवी पर पूछने की क्या जरूरत है, तो फिर रश्मि के रोड पर आने वाली बात आखिर नेशनल टीवी पर कहने का क्या तुक बनता है. इतना ही नहीं, काम्या ने अरहान से ये भी कहा कि ऐसे प्यार नहीं किया जाता.
जहां काम्या ने अरहान और रश्मि को बातें सुनाईं वहीं हितेन तेजवानी ने मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह को खरी-खोटी सुनाई. हितेन ने दोनों के लिए कहा कि ये दोनों ही बहुत धुंधले हो गए हैं और नजर नहीं आ रहे. इसेमें दोनों को आईना दिखाने का कोई फायदा नहीं है.