बिग बॉस 13 का क्रेज सिर्फ आम जनता पर ही नहीं बल्कि कई टीवी सेलेब्स पर चढ़ चुका है. इन्हीं में से एक हैं इस शो की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी. काम्या शो को शुरुआत से काफी करीबी से फॉलो कर रही हैं. वे कंटेस्टेंट्स और शो से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं.
काम्या पंजाबी ने असीम को क्या कहा?
असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स और सेलेब्स बंट गए हैं. कुछ सेलेब्स जहां सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ असीम रियाज का पक्ष ले रहे हैं.
लेकिन बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रही हैं. काम्या सिद्धार्थ के पक्ष में अक्सर की ट्वीट करती रहती हैं. अब सिद्धार्थ संग असीम की लड़ाई के बाद काम्या पंजाबी ने असीम को जमकर लताड़ा है.
Just started watching the epi n this Asim ki ghatiya game phirse shuru.. he is sick! He needs medical help! I would have slapped him today if i was #SidharthShuka 😡 #BiggBos13 @ColorsTV @sidharth_shukla
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) December 28, 2019
काम्या ने ट्वीट में लिखा- एपिसोड देखना शुरू किया और असीम का घटिया गेम फिर से शुरू. वो बीमार है. उसे इलाज की जरूरत है. अगर मैं सिद्धार्थ शुक्ला होती तो आज मैं उसे थप्पड़ मार देती.
Khatiya game asim ki nai sid ki hai that everytime he abuses Asim’s father and sister and supporting a guy like him makes you no less.Its easy to say to slap asim. What els can we expect from sid friends. As voilent as him! Get yourself a yoga lesson and calm ur mind! U need help https://t.co/fqojI9AkbV
— umar riaz (@realumarriaz) December 28, 2019
काम्या के असीम को थप्पड़ मारने वाली बात से असीम के फैन्स और उनके भाई उमर रियाज बेहद गुस्सा है. उमर ने काम्या के ट्वीट को रीट्वीट करके उन्हें करारा जवाब दिया है. उमर ने लिखा- घटिया गेम असीम का नहीं सिद्धार्थ का है. हमेशा वो असीम के पिता और बहन को गालियां देता है. ऐसे इंसान को सपोर्ट करने से आप भी वैसे ही साबित होती हैं. असीम को थप्पड़ मारने की बात कहना बहुत आसान है. सिद्धार्थ के दोस्तों से और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं, वो भी उसी की तरह वॉयलेंट हैं. योग क्लास लें और अपने दिमाग को शांत रखें.