scorecardresearch
 

सिद्धार्थ की फैन हैं बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट की पत्नी, बोलीं सब उनके इर्द-गि‍र्द घूमते

बिग बॉस 13 का पांचवां हफ्ता शुरू हो चुका है शो अपने रोमांचक मोड़ पर है. शो में ड्रामे का हाई डोज बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इन सबमें एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जो शो की शुरुआत से ही टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है और ये कंटेस्टेंट है सिद्धार्थ शुक्ला.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 का पांचवां हफ्ता शुरू हो चुका है शो अपने रोमांचक मोड़ पर है. शो में ड्रामे का हाई डोज बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इन सबमें एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जो शो की शुरुआत से ही टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है और ये कंटेस्टेंट है सिद्धार्थ शुक्ला. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को यूं तो मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं, लेकिन शो में सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं की हो रही है.

ऐसा ही कुछ टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिधु को भी लगता है. टीजे बिग बॉस की बड़ी फैन हैं और वो हर बार की तरह सीजन 13 को भी अच्छे से फॉलो कर रही हैं. टीजे का मानना है कि बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट किसी ना किसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के ईर्द-गिर्द घूमते हैं, ताकि उन्हें फुटेज मिल सके.

Advertisement

टीजे ने सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. टीजे ने पोस्ट में लिखा- आप सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद या नापसंद कर सकते हैं. लेकिन सच तो ये है कि सिद्धार्थ बीबी 13 के यूनिवर्स के सेंटर हैं और हर कोई उनके ऑरबिट का हिस्सा बने रहना चाहता है. चाहें वो फिर उनके अतीत में रह चुके रिलेशनशिप ही क्यों ना हों.

बता दें कि टीजे से पहले बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और किश्वर मर्चेंट सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में सामने आ चुकी हैं. दोनों ने ही शो में सिद्धार्थ के गेम की खूब सराहना की थी. काम्या और किश्वर के मुताबिक बिग बॉस 13 में सिर्फ सिद्धार्थ ही अकेले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो शो में एंटरटेन कर रहे हैं. अगर सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के हिस्सा नहीं होते तो शो काफी बोरिंग होता.

Advertisement
Advertisement