बिग बॉस 13 में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस 13 की मालकिन बनी अमीषा पटेल की जगह अब शो के अपकमिंग एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बिग बॉस के घर की 'महारानी' बनकर शो में एंट्री करेंगी.
करिश्मा तन्ना कंटेस्टेंट को देंगी ऐसे टास्क-
बिग बॉस के कमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि करिश्मा तन्ना शो में महारानी बनकर आएंगी और घर वालों को मजेदार टास्क देंगी. करिश्मा घर के सभी लोगों को उन्हें एंटरटेन करने के लिए कहेंगी. सभी कंटेस्टेंट करिश्मा के लिए एक थीम सॉन्ग भी बनाते हैं और उनको इंप्रेस करने के लिए तमाम कोशिश करते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
करिश्मा तन्ना के साथ मस्ती करने के बाद मिड वीक एविक्शन की घोषणा सुनकर सभी कंटेस्टेंट काफी शॉक्ड हो जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मिड वीक एविक्शन में माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ डे और आरती सिंह डेंजर में होंगे. इन तीनों मे से सिद्धार्थ डे के घर से निकलने की चर्चा है.
बिग बॉस में लगी बीबी अदालत-
बिग बॉस में सोमवार के एपिसोड में शो की बड़ी फैन फराह खान की अदालत चली. फराह की अदालत में रश्मि और सिद्धार्थ ने वकील की भूमिका निभाई और अपने अपने टीम मेंबर्स के मुद्दों को फराह के सामने रखा.
बीबी अदालत के सेकेंड राउंड में रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाए कि सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से घर की लड़कियां अनसेफ महसूस करती हैं. लेकिन फराह खान रश्मि की इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं होती हैं और वो कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला से कोई भी लड़की अनसेफ महसूस नहीं करती है ऐसा कुछ नहीं है.
फराह खान आगे कहती हैं कि घर के लड़कों को घर की लड़कियों जैसे शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा और देवोलीना से अनसेफ महसूस करना चाहिए. इसके साथ ही फराह खान कहती हैं कि सिद्धार्थ डे का बिहेवियर सिद्धार्थ शुक्ला से ज्यादा खराब होता है. फराह खान सिद्धार्थ शुक्ला को सही बताकर उनकी टीम को 1 प्वॉइंट दे देती हैं.