पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शो को बैन करने की मांग की जा रही है. अब करणी सेना भी बिग बॉस को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है. करणी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है.
बिग बॉस को किया जाए बैन
करणी सेना ने इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखकर कहा- बिग बॉस हिंदू ट्रेडिशन का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है. शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है. जेनरेशन को भटका रहा है. शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता.
करणी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बिग बॉस 13 के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय टेलीविजन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
वहीं बीजेपी MLA नंद किशोर ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय में पत्र लिखकर बिग बॉस को बैन करने की मांग की है. उन्होंने लिखा- ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इंटिमेट सीन इस शो का हिस्सा हैं. अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड पार्टनर्स बनाया गया है, जो कि अहसनीय है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को उसकी खोई हुई शान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस तरह के शो देश की संस्कृति को ध्वस्त कर रहे हैं.
क्यों हो रहा विवाद?
बता दें कि बुधवार को ट्विटर पर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा था. लोग बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे थे. ये कोई पहली बार नहीं है जब बिग बॉस का विरोध हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार को #जेहादफैलाताबिगबॉस ट्रेंड कर रहा था.
गौरतलब है शो में इस बार मेल-फीमेल को एक साथ बेड शेयर करना था. शो में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर की थीम थी. लेकिन बाद में विवाद बढ़ते देख मेकर्स ने इसे खत्म कर दिया था. अब कोई भी किसी के भी साथ बेड शेयर कर सकता है.