बिग बॉस 13 खत्म होने की कगार पर है लेकिन शो का ड्रामा बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, सिद्धार्थ शुक्ला पर गुस्सा हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
किश्वर ने ट्वीट कर लिखा- मेरे साथ कोई नहीं था... मैं सब के साथ था? सच में सिद्धार्थ? आरती से ज्यादा पारस था? तो फिर तुम वाकई में भोले हो. #BiggBoss13.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शुक्रवार को बिग बॉस ने एलीट क्लब मेंबर को चुनने के लिए टास्क दिया था. इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला पारस को सपोर्ट कर रहे थे. वहीं रश्मि और असीम आरती को एलीट क्लब का मेंबर बनाना चाहते थे. इसी की वजह से सिद्धार्थ और असीम के बीच में खूब झगड़ा हुआ. दोनों ने एक- दूसरे पर खूब इल्जाम लगाए.
Mere saath koi nahi tha .. Main sabke saath tha ? Seriously Siddharth ? Arti se zyada Paras tha? Then you are really naive !!! #BigBoss13 #BB13
— Kishwer M Rai (@KishwerM) February 8, 2020
अरमान जैन के रिसेप्शन में दिल खोलकर नाचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, Video
रश्मि देसाई को शेफाली जरीवाला का जवाब, बोलीं- ब्लेम लगाना बंद करो
असीम सिद्धार्थ से कहते हैं कि आरती ने हमेशा उनका साथ दिया है और वो पारस को बचा रहे हैं. आरती लंबे समय से तुम्हारी दोस्त है. ये गलत है. इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं कि कोई मेरे साथ नहीं था. मैं सबके साथ था. और सिद्धार्थ पारस को बचाते हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि वो पारस को के एहसान का बदला चुका रहे हैं. आरती को वो पहले कई बार बचा चुके हैं. अब उन्हें पारस को बचाना है.
ये देख एक्ट्रेस किशवर मर्चेंट को काफी गुस्सा आया. बता दें कि किश्वर मर्चेंट बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वो करीब से बिग बॉस 13 को फॉलो कर रही हैं.