scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला बोले- मेरे साथ कोई नहीं था, किश्वर मर्चेंट को आया गुस्सा

बता दें कि किश्वर मर्चेंट बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वो बिग बॉस 13 को लगातार फॉलो कर रही हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और किश्वर मर्चेंट
सिद्धार्थ शुक्ला और किश्वर मर्चेंट

Advertisement

बिग बॉस 13 खत्म होने की कगार पर है लेकिन शो का ड्रामा बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, सिद्धार्थ शुक्ला पर गुस्सा हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

किश्वर ने ट्वीट कर लिखा- मेरे साथ कोई नहीं था... मैं सब के साथ था?  सच में सिद्धार्थ? आरती से ज्यादा पारस था? तो फिर तुम वाकई में भोले हो. #BiggBoss13.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शुक्रवार को बिग बॉस ने एलीट क्लब मेंबर को चुनने के लिए टास्क दिया था. इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला पारस को सपोर्ट कर रहे थे. वहीं रश्मि और असीम आरती को एलीट क्लब का मेंबर बनाना चाहते थे. इसी की वजह से सिद्धार्थ और असीम के बीच में खूब झगड़ा हुआ. दोनों ने एक- दूसरे पर खूब इल्जाम लगाए.

Advertisement

अरमान जैन के रिसेप्शन में दिल खोलकर नाचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, Video 

रश्मि देसाई को शेफाली जरीवाला का जवाब, बोलीं- ब्लेम लगाना बंद करो

असीम सिद्धार्थ से कहते हैं कि आरती ने हमेशा उनका साथ दिया है और वो पारस को बचा रहे हैं. आरती लंबे समय से तुम्हारी दोस्त है. ये गलत है. इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं कि कोई मेरे साथ नहीं था. मैं सबके साथ था. और सिद्धार्थ पारस को बचाते हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि वो पारस को के एहसान का बदला चुका रहे हैं. आरती को वो पहले कई बार बचा चुके हैं. अब उन्हें पारस को बचाना है.

ये देख एक्ट्रेस किशवर मर्चेंट को काफी गुस्सा आया. बता दें कि किश्वर मर्चेंट बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वो करीब से बिग बॉस 13 को फॉलो कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement