बिग बॉस 13 में इन दिनों कंटेस्टेंट सारी हदें पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कंटेस्टेंट की बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. शो के हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं. बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें शो से एलिमिनेट हुई कोयना मित्रा का नाम भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कोयना मित्रा बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में दोबारा एंट्री नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने शो से एलिमिनेट होने के बाद सलमान खान पर आरोप लगाए थे कि सलमान खान दूसरे कंटेस्टेंट को ज्यादा फेवर करते हैं.
View this post on Instagram
AdvertisementI request you all please support #koenamitra #bigboss13 #bollywood #mumbai #actress #model
हिमांशी खुराना ने भी रिजेक्ट किया बिग बॉस में एंट्री करने का ऑफर?
वहीं, पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना का नाम भी शो के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहा था. लेकिन हिमांशी ने शो में एंट्री करने की बात से साफ इंकार कर दिया है. हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वो बिग बॉस 13 का हिस्सा नहीं बन रही हैं. हालांकि पोस्ट में हिमांशी ने इस बात को कुबूला है कि उन्हें बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने का ऑफर मिला है. लेकिन उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.
वाइल्ड कार्ड में दिखाई दे सकते हैं ये कंटेस्टेंट-
बता दें कि कोयना और हिमांशी के अलावा बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड के रूप में हुसैन कुवाजरवाला, कोयना मित्रा, भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव, प्रतीक सेजपाल का नाम चर्चा में है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग ब़ॉस में वाइल्ड कार्ड के रूप में कौन एंट्री लेगा.