बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट केआरके शो को लेकर काफी एक्टिव हैं. केआरके अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को लेकर अक्सर ही अपनी राय सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. शो की शुरुआत में केआरके जहां सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए देखे जा रहे थे, वहीं अब वो असीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
केआरके ने क्या कहा?
आज 1 जनवरी को केआरके का बर्थडे है. अपने बर्थडे पर केआरके ने सिद्धार्थ और असीम के फैन्स से एक खास डिमांड की है. केआरके ने सिद्धार्थ और असीम के फैन्स से कहा कि जिसके फैन्स उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराएंगे वो उस कंटेस्टेंट को शो के अंत तक सपोर्ट करेंगे.
If #AsimRaiz team will trend #HBDTheBrandKRK then I will support #Asim!
And if #SidharthShukla team will trend #HappyBirthdayKRK then I will support #Shukla till the end of the show.
AdvertisementTrend can be done today or tomorrow anytime.
— KRK (@kamaalrkhan) December 31, 2019
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- अगर असीम रियाज की टीम #HBDTheBrandKRK ट्रेंड कराएगी तो मैं असीम को सपोर्ट करूंगा. अगर सिद्धार्थ शुक्ला की टीम #HappyBirthdayKRK ट्रेंड करेगी तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला को गेम के आखिरी तक सपोर्ट करूंगा.
बता दें कि केआरके भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. उन्हें भी शो के मोस्ट एग्रेसिव कंटेस्टेंट के रूप में जाना जाता है. वहीं शो की बात करें तो अरहान खान एक बार फिर शो से बाहर हो चुके हैं. अरहान के जाने से रश्मि देसाई फिर से अकेली हो गई हैं. अरहान के जाने के बाद रश्मि किस ओर अपने गेम को दिशा देंगी, ये देखना दिलचस्प होगा.