बिग बॉस 13 में इन दिनों शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ का माहिरा की तारीफ करना और उनके साथ समय बिताना शहनाज को परेशान कर देता है और वो गुस्से में सिद्धार्थ पर कभी चप्पल फेंकती नजर आईं तो कभी उनपर हाथ उठाती दिखीं.
केआरके ने क्या कहा?
बिग बॉस के बीते एपिसोड में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच हुए ड्रामे पर अब शो के एक्स कंटेस्टेंट केआरके ने अपनी राय दी है. केआरके ने बिग बॉस के मेकर्स और चैनल पर भी सवाल उठाए हैं. केआरके का कहना है कि सिद्धार्थ ने भी शहनाज को थप्पड़ मारा लेकिन मेकर्स ने क्लिप को एडिट कर दिया.
My salute to #BiggBoss @ColorsTV #ManishaSharma @EndemolShineIND #Salmankhan for editing #Shehnaaz’s slap to #Shukla and #Shukla’s slap to #ShehnaazGill from today’s episode. It’s the proof that #Shukla is Daamaad of Colors and the fixed winner of #BiggBoss13! #AaaThoo!
— KRK (@kamaalrkhan) January 6, 2020
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- बिग बॉस, कलर्स टीवी, मनीषा शर्मा, सलमान खान को मेरा सैल्यूट है. क्योंकि उन्होंने आज के एपिसोड से शहनाज और सिद्धार्थ का एक दूसरे को थप्पड़ मारने वाली क्लिप को एडिट किया है. ये सबूत है कि सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स का दामाद है और बिग बॉस 13 का फिक्सड विनर भी है.
You can see here that #SidharthShukla slapped #ShehnaazGill! #AaaThoo on #Shukla! You can’t raise hand on a girl at any cost. And if you are meetha then OK! #BiggBoss https://t.co/1dpGk6j4b9
— KRK (@kamaalrkhan) January 6, 2020
केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को थप्पड़ मारा. आप किसी लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते.