बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती काफी चर्चा में बनी हुई है. दर्शक सिद्धार्थ और शहनाज के बीच की क्यूट बॉन्डिंग को काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज एक पल में दुश्मनों की तरह एक दूसरे से लड़ाइयां करते हैं, तो दूसरे ही पल दोस्त बन जाते हैं. शहनाज और सिद्धार्थ की बनती बिगड़ती दोस्ती पर केआरके ने निशाना साधा है.
केआरके ने सिद्धार्थ के बारे में क्या कहा?
केआरके ने सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ को शहनाज का सिर्फ दोस्त कहने पर लताड़ा है. केआरके ने लिखा-सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे हैं कि शहनाज गिल सिर्फ उनकी फ्रेंड है गर्लफ्रेंड नहीं. शुक्ला जी रात में कौन दोस्त लड़की को गले लगाकर सोता है? रात में बाथरूम में कौन दोस्त से मिलता है. भाई तू कहीं बिग बॉस के घर में भी ड्रग्स तो नहीं ले रहा है.
Nasedi #SidharthShukla is saying #ShehnazGill is just his friend not girlfriend. Shukla Ji Raat main Dost Ladki Ko hug Karke Kaun Sota hai? Raat Main Bathroom Main Kaun Dost Se Milta Hai? Bhai kahi Tu #BiggBoss13 Ke Ghar Main Bhi drugs Toh Nahi Le Raha Hai, that saying like this.
— KRK (@kamaalrkhan) December 23, 2019
बता दें कि सिद्धार्थ को शहनाज की कई चीजें पसंद नहीं, जिसकी वजह से वो उनसे बार-बार नाराज हो जाते हैं. लेकिन शहनाज सिद्धार्थ को मना ही लेती हैं. घर में सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों की फ्रेंडशिप को फैन्स भी काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
वहीं, शो में बीते दिन सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. लेकिन सिद्धार्थ शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर शहनाज से नाराज होते हुए नजर आएंगे. दरअसल, माहिरा संग सिद्धार्थ की दोस्ती शहनाज को पसंद नहीं है और इसी बात पर दोनों एक बार फिर लड़ पड़ेंगे.