scorecardresearch
 

बिग बॉस: लड़कियों से बदतमीजी करने पर कृष्णा अभिषेक ने सिद्धार्थ शुक्ला का लताड़ा, कही ये बात

कुछ लोग सिद्धार्थ शुक्ला के गेम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके एग्रेसिव बिहेवियर और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने के लिए उन्हें लताड़ भी रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक
सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग और चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को फैन्स और सेलेब्स से मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. जहां कुछ लोग सिद्धार्थ शुक्ला के गेम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके एग्रेसिव बिहेवियर और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने के लिए उन्हें लताड़ भी रहे हैं.

कृष्णा अभिषेक ने सिद्धार्थ के बारे में क्या कहा?

अब घर की कंटेस्टेंट आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने सिद्धार्थ शुक्ला पर महिलाओं के साथ खराब बर्ताव करने के लिए उनपर निशाना साधा है. एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा- सिद्धार्थ को सोचना चाहिए कि एक लड़की पर इतना गुस्सा होना शायद ऑडियंस भी पसंद नहीं करेगी. कृष्णा ने कहा कि अगर वो सिद्धार्थ शुक्ला की जगह गेम में होते तो वो कभी लड़कियों से इस तरह से बर्ताव नहीं करते.

View this post on Instagram

You will make it through this, and it will make you stronger!! Right now the whole house is against you..but you know your fans and family are there to hold you tight!! Stay strong Sid!!! . . #TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #SherAayaSher #BB13 #BiggBoss #BiggBoss13 #StayStrongSidharth #Sidhearts #StopTargetingSid . Outfit: @sidharthkkakkar Styling by: @saachivj Assisted by: @sanzimehta777

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

Advertisement

बता दें कि कृष्णा अभिषेक इससे पहले भी कई बार सिद्धार्थ शुक्ला पर उनके ओवर एग्रेसिव बिहेवियर के लिए खरी खोटी सुना चुके हैं और अपनी बहन आरती सिंह से सिद्धार्थ से दूर रहने की अपील कर चुके हैं. 

वहीं, शो की बात करें तो अरहान बिग बॉस के घर से दूसरी बार आउट हो चुके हैं. अरहान का सफर शो में खत्म हो गया. वहीं, बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे के साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया और खूब एन्जॉय किया. देखना ये होगा कि गेम अब क्या नया मोड़ लेता है.

Advertisement
Advertisement