scorecardresearch
 

बहन आरती को मिस कर रहे हैं कृष्णा,फोटो शेयर कर बोले- जीतकर आओ

कृष्णा अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहन आरती संग फोटो शेयर करते हुए उन्हें शो जीतने के लिए गुड लक विश किया है.

Advertisement
X
आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक
आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक

Advertisement

बिग बॉस 13 को शुरू हुए एक महीना हो चुका है. बिग बॉस के सभी फैन्स अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कृष्णा अभिषेक भी अपनी बहन आरती सिंह को सपोर्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' में शो का पहला फिनाले दिखाया जाएगा. पहले फिनाले एपिसोड के ऑनएयर होने से पहले अब कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन आरती के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा है.

बहन आरती के लिए कृष्णा ने लिखा ये मैसेज-

कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहन आरती संग फोटो शेयर करते हुए उन्हें शो जीतने के लिए गुड लक विश किया है. कृष्णा ने लिखा, 'आरती तुम्हें आज बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं. तुम बहुत अच्छा खेल रही हो. मैं चाहता हूं कि तुम उन लोगों पर ज्यादा रिएक्ट करो, जब कोई तुम्हें गलत बोलता है. भगवान तुम्हें खुश रखे. हम तुम्हें घर में मिस कर रहे हैं. ये भी नहीं कह सकते हैं कि जल्दी वापस आ जाओ. जीतो और आओ. लव यू आरती'

Advertisement

View this post on Instagram

Love u and miss u Arti today really missing u. U r playing well 🤗just want u to react more when stupid people say stupid things inside any way god bless u n we miss u here at home can't even say come back soon 😂win n come 🤗love u artuuuuu 🤗@aartisingh

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

शो की बात करें तो घर के सभी कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंट गए हैं. आरती सिंह की बात करें तो शो में उनकी सबसे अच्छी दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला, असीम और शहनाज गिल के साथ देखी जा रही है. वहीं आरती अपने फ्रेंड्स के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं और उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करती हैं.

घर में होगी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री-

शो में चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं. इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) और कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है. ये चार कंटेस्टेंट शो में तो एंट्री कर चुके हैं अब बहुत जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement