बिग बॉस 13 में आए दिन कोई नया झगड़ा शुरू हो जाता है. रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच खाने को लेकर बहस हो गई. वहीं कैप्टेनसी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम के बीच हुए झगड़े ने तूल पकड़ लिया. इसी बीच शहनाज गिल, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा का एक फनी वीडियो सामने आया है.
शहनाज-मधुरिमा की चप्पल फाइट
वीडियो में तीनों चप्पल और पिलो फाइट कर रही हैं. वीडियो में शेफाली कह रही हैं कि शहनाज को चप्पल अवॉर्ड से नवाजा जाता है. वहीं मधुरिमा बोल रही हैं कि नहीं चाहिए हमें ऐसी गेस्ट जो पागल हो जाती है. तीनों ही काफी मस्ती के मूड में दिखीं. बिग बॉस का ये अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बता दें कि मधुरिमा तुली और शहनाज गिल में बनती नहीं है. दोनों अक्सर हर छोटी-छोटी बात पर लड़ती नजर आती हैं. शहनाज की कैप्टेंसी में मधुरिमा ने उन्हें बहुत तंग किया था. लेकिन दोनों को यूं मस्ती करते हुए देखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
वहीं शहनाज और शेफाली की बात करें तो बता दें कि दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों हर वक्त एक-दूसरे के साथ खड़ी रहती हैं. शेफाली ने शहनाज को कैप्टन बनाने के लिए अपने घरवालों की फोटोज तक को फाड़ दिया था. लेकिन लगता है कि शो में अब शहनाज और शेफाली की ये बॉन्डिंग नहीं देखने को मिलेगी. बिग बॉस के फैन क्लब के मुताबिक, शेफाली बग्गा शो से बाहर होने जा रही हैं. रविवार को सलमान खान आज एक सदस्य को घर से बाहर करेंगे.