scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: मधुरिमा को मां से मिला स्पेशल सरप्राइज, एक्ट्रेस ने Video शेयर कर जताई खुशी

Bigg Boss 13 मधुरिमा तुली जब डेढ़ महीने बिग बॉस में रहने के बाद अपने घर पहुंचीं तो उन्हें उनकी मां और भाई से एक खूबसूरत सरप्राइज मिला.

Advertisement
X
Bigg Boss 13:मधुरिमा तुली
Bigg Boss 13:मधुरिमा तुली

Advertisement

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाली टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली शो से एलिमिनेट हो गई हैं. एक्स बॉयफ्रेंड विशाल को एग्रेशन के साथ फ्राई पैन से पीटने पर सलमान खान ने मधुरिमा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

मधुरिमा तुली को मिला ये सरप्राइज-

मधुरिमा तुली जब डेढ़ महीने बिग बॉस में रहने के बाद अपने खुद के घर पहुंचीं तो उन्हें उनकी मां और भाई से एक खूबसूरत सरप्राइज मिला. दरअसल, मधुरिमा की मां और भाई ने मिलकर मधुरिमा के पीछे से उनके रूम का नए तरीके से इंटीरियर किया. घर पहुंचकर अपने रूम की नई डेकोरेशन देखकर मधुरिमा बेहद खुश नजर आईं.

View this post on Instagram

And that's how I entered my room for the first time after 1.5 months..! All renovated by my Mom.. Love you so much.. I luoveee ittt!!! 😍😍 . . #BiggBoss13 #MadhurimaTuli #Salmankhan @colorstv #ColorsTV #voot

Advertisement

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

मधुरिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने रूम का वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. मधुरिमा ने अपनी वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- डेढ़ महीने के बाद मैंने इस तरह अपने रूम में एंट्री की. सारी रेनोवेशन मेरी मॉम ने की है. मुझे ये बहुत पसंद आई है.

बता दें कि बिग बॉस में मधुरिमा की जर्नी काफी कंट्रोवर्शियल रही. शो में विशाल आदित्य सिंह संग उनके लव एंड हेट रिलेशनशिप ने फैन्स को काफी कंफ्यूज किया. शो के दौरान मधुरिमा कभी विशाल को चप्पल तो कभी फ्राई पैन से पीटती हुई नजर आईं. मधुरिमा के एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से उन्हें शो से बाहर आना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement